संसद में धुआं-धुआं करने से लेकर बाहर नारेबाजी तक, घटना से जुड़े वीडियो देखें
Lok Sabha Security Breach: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में दो लोग घुस गए और वहां कलर स्मोक जला दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Security Breach in Lok Sabha: संसद में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. यहां लोकसभा में बुधवार (13 दिसंबर) को हो रही सदन की कार्यवाही के बीच दो लोगों ने दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी. इस दौरान दोनों लोगों ने कलर स्मोक जला दिया. इसके चलते पूरी लोकसभा में धुंआ-धुंआ दिखाई देने लगा. फिलहाल दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संसद में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दो लोग रहे. वहीं, संसद के बाहर भी दो लोगों ने नारेबाजी की और फिर कलर स्मोक जलाकर वहां धुंआ कर दिया. हिरासत में लिए लोगों में एक महिला है, जबकि दूसरे शख्स का नाम सागर बताया जा रहा है.
Antecedents being verified. Initial questioning related to security breach and who gave access. Finding out if any connection with those who jumped inside. Multi-agency questioning also likely: Delhi Police sources https://t.co/WTaMsDnfSe
— ANI (@ANI) December 13, 2023
घटना की जांच के आदेश
मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई इस घटना की जांच की जा रही है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
#WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "A thorough investigation of the incident that took place during zero hour, is being done. Essential instructions have also been given to Delhi Police. In the primary investigation, it has been found that it was… pic.twitter.com/GPMPAoyeLk
— ANI (@ANI) December 13, 2023
दिल्ली पुलिस ने पूछताछ शुरू की
न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस हिरासत मे लिए गए लोगों से सुरक्षा के उल्लंघन और उनको संसद तक आने की एक्सेस किसने दी इसके बारी में पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक उनसे जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर सकती हैं.
VIDEO | Police detain a man and a woman who were protesting outside #Parliament premises using colour smoke canisters. pic.twitter.com/V6nB7ljhXh
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023
कूदने वाले शख्स को सांसदों ने पकड़ा
सांसद मनोज कोटक और मलुक नागर ने सदन में इन दोनों को पकड़ा था. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी उन पर काबू पा सके. इस संबंध में मलुक नागर ने कहा कि जब लोकसभा में शुन्य काल चल रहा था. इस दौरान जहां वे बैठे थे वहां से अचानक धड़ाम की आवाज आई. उन्हें लगा कि वहां कोई गिर गया है, लेकिन जब उन्होंने ऊपर देखा तो वहां से एक और शख्स कूद पड़ा.
यह भी पढ़ें- 'जैसे ही हमलावर कूदे तो सदन में धुआं-धुआं हो गया..', बीएसपी के सासंद दानिश ने बताई आंखों देखी