Security Breach in Lok Sabha: संसद में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. यहां लोकसभा में बुधवार (13 दिसंबर) को हो रही सदन की कार्यवाही के बीच दो लोगों ने दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी. इस दौरान दोनों लोगों ने कलर स्मोक जला दिया. इसके चलते पूरी लोकसभा में धुंआ-धुंआ दिखाई देने लगा. फिलहाल दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संसद में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दो लोग रहे. वहीं, संसद के बाहर भी दो लोगों ने नारेबाजी की और फिर कलर स्मोक जलाकर वहां धुंआ कर दिया. हिरासत में लिए लोगों में एक महिला है, जबकि दूसरे शख्स का नाम सागर बताया जा रहा है.






घटना की जांच के आदेश
मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई इस घटना की जांच की जा रही है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.






दिल्ली पुलिस ने पूछताछ शुरू की
न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस हिरासत मे लिए गए लोगों से सुरक्षा के उल्लंघन और उनको संसद तक आने की एक्सेस किसने दी इसके बारी में पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक उनसे जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर सकती हैं.






कूदने वाले शख्स को सांसदों ने पकड़ा
सांसद मनोज कोटक और मलुक नागर ने सदन में इन दोनों को पकड़ा था. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी उन पर काबू पा सके. इस संबंध में मलुक नागर ने कहा कि जब लोकसभा में शुन्य काल चल रहा था. इस दौरान जहां वे बैठे थे वहां से अचानक धड़ाम की आवाज आई. उन्हें लगा कि वहां कोई गिर गया है, लेकिन जब उन्होंने ऊपर देखा तो वहां से एक और शख्स कूद पड़ा. 
 
यह भी पढ़ें- 'जैसे ही हमलावर कूदे तो सदन में धुआं-धुआं हो गया..', बीएसपी के सासंद दानिश ने बताई आंखों देखी