नई दिल्ली: नोबेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी हेतू लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज बैठक बुलाई. इसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना और अन्य एजेंसियों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
इस बैठक में संसद भवन और आस-पास के इलाकों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई. बता दें कि संसद भवन परिसर में जरूरी कार्यों के लिए ही आगंतुकों को प्रवेश मिल रहा है. संसद भवन के सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग से की जा रही है.
इस बैठक में लोकसभा अध्यक्ष बोले कि घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि स्वच्छता और साफ-सफाई से हर व्यक्ति जुड़े ये जरूरी है.
बता दें कि बैठक संसद भवन में ही लोकसभा अध्यक्ष के दफ्तर में बुलाई गई थी. आज से ही संसद भवन में सीमित द्वार से आगंतुकों के लिए प्रवेश की अनुमति है. अब संसद भवन परिसर में प्रवेश के लिए रायसिना रोड की ओर से और दूसरा गुरुद्वारा रकाबगंज की ओर से ही प्रवेश किया जा सकता है.