स्पीकर से हाथ मिला रहे थे राहुल गांधी तो पीछे खड़े थे पीएम मोदी, संजय राउत ने फोटो डालकर ले लिए मजे
Sanjay Raut on Rahul Gandhi: संजय राउत ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की फोटो शेयर करके बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि अभी ये ये ट्रेलर है.
![स्पीकर से हाथ मिला रहे थे राहुल गांधी तो पीछे खड़े थे पीएम मोदी, संजय राउत ने फोटो डालकर ले लिए मजे Lok Sabha Speaker Election Sanjay Raut attacked BJP government to share rahul gandhi photo स्पीकर से हाथ मिला रहे थे राहुल गांधी तो पीछे खड़े थे पीएम मोदी, संजय राउत ने फोटो डालकर ले लिए मजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/281b8c1c46b436c35bc404f80082a5031719390407095425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Rahul Gandhi:18वीं लोकसभा की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी साफ नजर आ रही है. लोकसभा के स्पीकर पद को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी कड़ी में ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है.
पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा गए था. जबकि विपक्ष की ओर से के. सुरेश का नाम प्रस्तावित हुआ था. इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया है. इसी बीच उद्धव गुट के सांसद और शिवसेना (UBT) प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.
संजय राउत ने कही ये बात
संजय राउत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके पीछे खड़े हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हा हा हाहा! कौन राहुल? ये है राहुल! ये तो ट्रेलर है. आगे आगे देखो होता है क्या?
हा हा हाहा
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 26, 2024
कौन राहुल?
ये है राहुल!
ये तो ट्रेलर है. आगे आगे देखो होता है क्या?@RahulGandhi @BJP4India pic.twitter.com/FFbzQditKS
डिप्टी स्पीकर को लेकर भी दिया बयान
स्पीकर पद को लेकर हुए चुनाव को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'हमने विरोध नहीं किया, परंपरा है कि चुनाव नहीं होना चाहिए, हमने ये भी दिखाया कि हम आपके सामने खड़े रहेंगे और हैं. ओम बिरला ने एक झटके में 100 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया था आपातकाल में ऐसा नहीं हुआ था. डिप्टी स्पीकर विपक्ष को मिलना चाहिए. बातचीत हो रही है.'
#WATCH दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "... हमने विरोध नहीं किया, परंपरा है कि चुनाव नहीं होना चाहिए, हमने ये भी दिखाया कि हम आपके सामने खड़े रहेंगे और हैं। ओम बिरला ने एक झटके में 100 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया था आपातकाल में ऐसा नहीं हुआ था... डिप्टी स्पीकर… pic.twitter.com/GNsSV0OWNk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
'राहुल गांधी को कहा धन्यवाद'
राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जानें पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमारे राहुल गांधी अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. धन्यवाद राहुलजी! आपने इस संवैधानिक पद को स्वीकार करके देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिये और एक कदम आगे बढ़ाया. हम सब एक साथ लड़ेंगे और जितेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)