संसद में नारों पर बोले स्पीकर बिरला- किसने कहा आप ऐसा नहीं कह सकते?
सोमवार को सत्र शुरू होने के बाद दो दिनों तक नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह चला. इस दौरान कई सांसदों ने धार्मिक नारे लगाए. कई सांसदों ने ''जय श्री राम'' के नारे लगाए तो किसी ने अल्लाह- हू-अकबर का नारा लगाए.
नई दिल्ली: लोकसभा में सासंदों की शपथ ग्रहण के दौरान 'भारत माता की जय' और वंदे मातरम के नारे लगने पर हुए विवाद नए स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि किसने कहा कि आप यह नहीं कह सकते? ओम बिरला ने कहा कि हम सभी पार्टी के नेताओं को साथ में लेंकर सदन चलाएंगे. बता दें कि इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा था कि सदन में धार्मिक नारे लगाने वालों को रोका जाएगा.
Om Birla on saying 'Vande Mataram' during his speech in Lok Sabha as the Speaker: Who said you cannot say 'Vande Mataram' and 'Bharat Mata ki Jai'? pic.twitter.com/Zx6K1V8jIb
— ANI (@ANI) June 20, 2019
इंटरव्यू में नए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि संसद कोई ऐसी जगह है जहां कोई नारा लगाए, सदन के वेल में आए-जाए या फिर बैनर-पोस्टर लहराए. विरोध के लिए अलग जगह है. जिसे जो कुछ भी कहना है वह कह सकते हैं लेकिन यहां नहीं.'' इस दौरान स्पीकर ने कहा कि मैं सदन को नियमों के हिसाब से ही चलाउंगा. मैं नियमों को पालन करने में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं करुंगा.
बता दें कि सोमवार को सत्र शुरू होने के बाद दो दिनों तक नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह चला. इस दौरान कई सांसदों ने धार्मिक नारे लगाए. कई सांसदों ने ''जय श्री राम'' के नारे लगाए तो किसी ने अल्लाह- हू-अकबर का नारा लगाए.