Parliament Monsoon Session: 'राहुल गांधी का नाम लिखवाने से पहले उनसे पूछते नहीं हैं क्या', स्पीकर ओम बिरला ने किससे कही ये बात?
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को सपोर्ट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने इकोलॉजिक परिस्थितियों की जांच कर सरकार से राहत पहुंचाने का आग्रह किया.
Parliament Monsoon Session 2024: संसद में मानसून सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही के दौरान जमकर नारेबाजी हुई, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी. इसके बाद फिर सदन कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें कोल्लम सीट से सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने केरल त्रासदी को लेकर अपनी बातें रखी.
'नाम डालने से पहले पूछते नहीं हैं क्या?'
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी का नाम लिया, लेकिन तभी राहुल गांधी बोलने के लिए नहीं उठे, जिसके बाद ओम बिरला ने कहा कि कोडिकुन्नील सुरेश ने आपका नाम लिखा है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने कोडिकुन्नील सुरेश से पूछा कि आप नाम डालने से पहले पूछते नहीं हैं क्या? इसके बाद सभी सांसद हंसने लगे. हालांकि इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खड़े हुए और केरल की त्रासदी पर अपनी बातें रखी.
वायनाड भूस्खलन पर बोले राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "वायनाड में जो हुआ वह बहुत बड़ी त्रासदी है. सेना के जवान वहां अच्छा काम रहे हैं. यह बहुत जरूरी है कि हम वायनाड के लोगों को सपोर्ट करें. हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं वह इस मुश्किल की घड़ी में वायनाड में पीड़ित लोगों की मदद करे."
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "इस इलाके में ऐसी त्रासदी दूसरी बार आई है. पांच साल पहले भी ऐसे हालात हुए थे. इस इलाके में कुछ न कुछ इकोलॉजिक परिस्थितियां ऐसी हैं, जिनको देखा जाना चाहिए और जो भी उपचार हो वो किया जाना चाहिए."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन से जुड़ा विषय मंगलवार (30 जुलाई 2024) को भी लोकसभा में उठाया था. केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया था. उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजा जारी करने और मुआवजे की राशि बढ़ाने की बात की थी.
ये भी पढ़ें : Row Over Caste Remark: थमा नहीं है राहुल गांधी की जाति का विवाद, अब बीजेपी नेता ने साधा निशाना- 'लोगों को बुद्धु...'