Om Birla on Emergency: ओम बिरला को 18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर चुन लिया गया है. स्पीकर की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने इमरजेंसी का जिक्र किया. जिस पर सदन में हंगामा देखने को मिला. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर ओम बिरला की तरफ से इमरजेंसी का जिक्र किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.


पीएम मोदी ने बुधवार (26 जून) को एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए कहा, ''मुझे खुशी है कि लोकसभा अध्यक्ष ने आपातकाल की कड़ी निंदा की. उस दौरान की गई ज्यादतियों को उजागर किया और यह भी बताया कि किस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा गया. उन दिनों में पीड़ित सभी लोगों के सम्मान में मौन खड़े होना भी एक अद्भुत भाव था.''


पीएम मोदी ने आपातकाल का किया जिक्र


पीएम मोदी ने कहा, ''आपातकाल 50 साल पहले लगाया गया था, लेकिन आज के युवाओं के लिए इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इस बात का एक उपयुक्त उदाहरण है कि जब संविधान को रौंदा जाता है. जनमत को दबाया जाता है और संस्थाओं को नष्ट किया जाता है तो क्या होता है. आपातकाल के दौरान की घटनाओं ने एक तानाशाही का उदाहरण पेश किया.''






पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई


इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लोकसभा का दूसरी बार स्पीकर बनने पर भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैं ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं. सदन को उनकी अंतर्दृष्टि और अनुभव से बहुत लाभ होगा. उन्हें आगे के कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.''


बीजेपी के पहले नेता बने ओम बिरला


बता दें कि राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार (26, जून) को फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए हैं. वह पिछले दो दशक से अधिक समय में इस पद पर दोबारा आसीन होने वाले पहले नेता बन गए. इसी के साथ सत्तारूढ़ बीजेपी में संसद के इस प्रतिष्ठित पद पर लगातार दो बार निर्वाचित होने वाले वह पहले नेता भी बन गए हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker: दोबारा लोकसभा स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने सदन में किस बात का किया जिक्र, मच गया बवाल