नई दिल्ली: लोकसभा में आज कांग्रेस सांसदों हबी ईडन और पीएन प्रथापन और लोकसभा के मार्शल के बीच में धक्का-मुक्की से लोकसभा अध्यक्ष बेहद दुखी हैं. सूत्रों के मुताबिक, अगर भविष्य में भी इन सांसदों का व्यवहार संसद की गरिमा के अनुकूल नहीं रहा तो 5 साल के लिए सदन से निलंबित किया जा सकता है.
लोकसभा में जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस के सांसद हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सदन की वेल में आ गए. वे हाथ में लंबा पोस्टर और बैनर भी लिए हुए थे. लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसदों को हंगामा बंद करने और सीट पर जाने के निर्देश दिए लेकिन हंगामा बढ़ता चला गया. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने 2 सांसदों का नाम लेते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा "हबी ईडेन और टीएन प्रथापन सदन से बाहर चले जाएं"
दोनों सांसद केरल से कांग्रेस के टिकट पर चुनकर आए हैं. दोनों महाराष्ट्र में रातों-रात बनी देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की सरकार गठन को लेकर सदन में प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन उनका प्रदर्शन लोकसभा या यूं कहें कि संसद की परंपराओं नियमों के अनुकूल नहीं था. इस बात से लोकसभा अध्यक्ष पहले उन सांसदों को समझाते रहे और बाद में खफा होकर इन्हें सदन से बाहर निकलने का आदेश दे दिया.
जब यह सांसद सदन से बाहर नहीं गए तो लोकसभा अध्यक्ष ने मार्शल को बुलाकर उन्हें सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया. मार्शल ने इन सांसदों से हाथ में लिए पोस्टर और बैनर लेने की कोशिश की. इसी दौरान धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का मामला : कल संविधान दिवस पर विरोध प्रदर्शन करेगा समूचा विपक्ष
बीजेपी के नेताओं ने इसे काला दिन करार दिया वहीं कांग्रेस के नेता लोकसभा अध्यक्ष की कार्यवाही को आपत्तिजनक बताते रहे. बाद में लोकसभा अध्यक्ष के चेंबर में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं का रवैया बेहद अड़ियल था. लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने चलता रहता वाले एटीट्यूट पर कड़ी आपत्ति जताई और सभी दलों के नेताओं को साफ कर दिया कि चलता रहता वाला एटीट्यूड अब नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को सदन की गरिमा और परंपरा का सम्मान करना होगा नियमों के विरुद्ध किसी भी सदस्य की कार्यवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इस घटनाक्रम से इतने दुखी हैं कि उन्होंने चेतावनी दे दी कि अगर भविष्य में इन सदस्यों का व्यवहार इसी तरह का रहा और नियमों का पालन नहीं किया तो उन्हें 5 साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है. फ़िलहाल लोकसभा अध्यक्ष ने हबी ईडन और पीएन प्रथापन को 1 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया है.