Parliament Budget Session 2023: संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग सोमवार (13 मार्च) से शुरू हो रहा है. यह भाग काफी हंगामेदार हो सकता है. विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है, तो वहीं विदेश में राहुल गांधी के बयानों पर सत्तापक्ष के कड़े तेवरों का असर भी देखने को मिल सकता है. सत्र शुरू होने से महज एक दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिना नाम लिए राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया.
बहरीन की राजधानी मनामा में 146वीं अंतर संसदीय समूह की बैठक में बोलते हुए ओम बिरला ने कहा कि भारत की संसद में सभी प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने और बोलने की पूरी आजादी है. इससे पहले राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं. उन्होंने कहा था राज्यसभा में आज तक माइक ऑफ नहीं हुआ है.
जम्मू-कश्मीर का बजट पेश होगा
दूसरे भाग के पहले दिन यानी सोमवार (13 मार्च) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी. बजट के अलावा इस सत्र में सरकार कुछ अन्य अहम बिलों पर भी संसद में चर्चा हो सकती है. इनमें जन विश्वास बिल और मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी बिल शामिल हैं. दूसरा भाग 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा.
खरगे ने बुलाई विपक्ष की बैठक
इस भाग में सरकार ज्यादा से ज्यादा बिलों को पास करने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. संसद में विपक्ष की रणनीति तय करने के लिए सोमवार (13 मार्च) की सुबह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने सभी विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है. इसके अलावा कांग्रेस संसदीय दल की भी बैठक बुलाई गई है.
ईडी-CBI कार्रवाई का दिखेगा असर!
देशभर में विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं, जिसका असर सत्र के कामकाज पर दिख सकता है. वहीं विदेश में संसद के कामकाज को लेकर राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणी के चलते सत्ता पक्ष के तेवर भी कड़े हैं. सत्र के दौरान ही कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान भी होने की संभावना है, जिससे संसद में राजनीतिक तापमान और बढ़ना तय है.
ये भी पढ़ें-Telangana News: पेट में शिकायत के बाद तेलंगाना के सीएम KCR अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी