लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, AIIMS के कोविड सेंटर में चल रहा है इलाज
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने (एम्स) ने रविवार को एक बयान में कहा कि ओम बिरला की हालत स्थिर है और उनके अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वॉयरस से संक्रमित हो गए हैं. 19 मार्च को ओम बिरला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके अगले दिन उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने (एम्स) ने रविवार को एक बयान में कहा कि ओम बिरला की हालत स्थिर है और उनके अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. अस्पताल के मुताबिक, 58 साल के ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और अगले दिन उन्हें एम्स कोविड केंद्र में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया.
देश में फिर बढ़ रहे कोरोना केस
आपको बता दें कि देश में टीकाकरण की शुरुआत होने के बावजूद कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. 114 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43 हज़ार 846 नए कोरोना केस आए और 197 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 22 हज़ार 956 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 26 नवंबर 2020 को 43 हज़ार 82 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 755 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 11 लाख 30 हजार 288 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख पर कल तक फैसला ले लेंगे- शरद पवार