रांची: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूछा कि शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण को जारी रखने से क्या देश में समृद्धि आएगी. रांची में तीन दिवसीय एक कार्यक्रम के अंतिम दिन सुमित्रा महाजन ने कहा, "अंबेडकरजी का विचार दस साल तक आरक्षण को जारी रखकर सामाजिक सौहार्द लाना था. लेकिन, हमने यह किया कि हर दस साल पर आरक्षण को बढ़ा दिया. क्या आरक्षण से देश का कल्याण होगा?"
उन्होंने कहा, ''मुझे आरक्षण मिला, मैं कुछ जीवन में बन गया तो मैंने जीवन के कितने क्षण ऐसे बिताए सोचने में की मैंने मेरे समाज को बांटा कितना है? ये सोचना बहुत जरूरी है. क्या उसका फायदा है? क्या आरक्षण की यही कल्पना है?''
इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वामपंथी झुकाव वाले इतिहासकारों पर विदेश में देश की नकारात्मक छवि पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हमारे लिए सभी धर्म समान हैं. आज देश और समाज को तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय हैं. सरल स्वभाव आदिवासियों का धर्म परिवर्तन किया गया. लेकिन, हमारी सरकार ने धर्म परिवर्तन विरोधी कानून बनाया है."
प्रमोशन में आरक्षण और मायावती के बीच फंसे अखिलेश यादव