नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के बयान पर हंगामा जारी है. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला सांसद आजम खान द्वारा माफी नहीं मांगने की स्थिति में मौजूदा सत्र से निलंबित कर सकते हैं. आज सर्वदलीय बैठक में ओम बिरला को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया. इस बैठक में स्पीकर बिरला के साथ ही बीएसपी सांसद दानिश अली, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके नेता कनिमोझी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और टीडीपी सांसद जयदेव गाला शामिल हुए.
इस बैठक में फैसला लिया गया कि स्पीकर आजम खान से माफी मांगने के लिए कहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, ''लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समाजवादी पार्टी आजम खान से माफी मांगने के लिए कहेंगे. अगर आजम खान माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.'' उन्हें बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया जा सकता है.
लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान गुरुवार को उस समय विवाद की स्थिति बन गई थी जब पीठासीन सभापति और बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक टिप्पणी की. जिसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और माफी की मांग की.
पीठासीन सभापति रमा देवी भी कहते सुनी गयीं कि यह बोलना ठीक नहीं है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए आजम खान से माफी मांगने को भी कहा.
आजम खान के बयान पर आज भी लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पार्टी लाइन से हटकर बयान को दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया. शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत कई दलों के नेताओं ने करीब एक घंटे तक सपा सदस्य की टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध जताया.
महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके . विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम खान इसके लिए माफी मांगें या उन्हें निलंबित कर दिया जाए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं और सदस्यों की इस मुद्दे पर बात सुनने के बाद अंत में कहा कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे.