(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DMK के सांसद का निलंबन कुछ ही घंटों के भीतर हुआ वापस, कांग्रेस बोली- बिल्कुल विचित्र मामला है
Opposition MPs Suspended: संसद में हंगामा करने के मामले में कांग्रेस के 9 सांसदों समेत 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है. इससे पहले इस लिस्ट में 15 सांसदों का नाम था.
DMK MP Suspension Issue: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष आक्रामक है. वहीं सरकार का साफ कहना है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विपक्ष को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए. इस बीच लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक विपक्षी सांसद को बाकी बचे मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया.
इससे पहले इस लिस्ट में लोकसभा के 14 सांसदों का नाम था. हालांकि बाद में डीएमके के एक सांसद एस आर पार्थिबन का निलंबन वापस ले लिया गया. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज दिन में निलंबित लोकसभा सदस्यों की सूची में से पार्थिबन के नाम को वापस ले लिया गया है. सदस्य की पहचान करने में कर्मियों की ओर से गलती हुई थी.
जोशी ने कहा, ‘‘मैंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि सदस्य का नाम वापस लिया जाए, क्योंकि यह पहचान में त्रुटि का मामला है.’’ लोकसभा अध्यक्ष ने इस सुझाव को स्वीकार कर लिया है.
कांग्रेस का तंज
वहीं इस फैसले पर विपक्षी दलों ने तंज कसा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कल लोकसभा में जो हुआ वह बेहद चिंताजनक था. आज लोकसभा में जो हुआ वह बिल्कुल विचित्र है. तमिलनाडु के एक सांसद जो सदन में मौजूद ही नहीं थे, वह दरअसल नई दिल्ली से ही बाहर थे, उन्हें भी कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया! इस बीच, जिस बीजेपी सांसद की मदद से आरोपी सदन के भीतर पहुंचे उनके खिलाफ़ कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
कल लोकसभा में जो हुआ वह बेहद चिंताजनक था।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 14, 2023
आज लोकसभा में जो हुआ वह बिल्कुल विचित्र है।
तमिलनाडु के एक सांसद जो सदन में मौजूद ही नहीं थे, वह दरअसल नई दिल्ली से ही बाहर थे, उन्हें भी कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया!
इस बीच, जिस भाजपा सांसद की मदद से आरोपी सदन…
कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, ''इस निलंबन में कॉमेडी है. एस आर पार्थिबन आज लोकसभा में भी नहीं थे, उनका नाम लिस्ट में है. मुझे लगता है कि वे एक तमिलन को दूसरे से अलग नहीं कर सकते.''
किन-किन सांसदों को किया गया निलंबित?
लोकसभा के 13 और राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन को निलंबित किया गया है. लोकसभा से कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस, डीएमके की कनिमोझी, माकपा के एस वेंकटेशन और पी आर नटराजन और भाकपा के के. सुब्बारायन का निलंबन हुआ है.
क्यों हुआ निलंबन?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जब सदन का कामकाज नए संसद भवन में स्थानांतरित हो गया था, तो अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में प्रस्ताव दिया था कि सदस्यों को इस संकल्प के साथ काम करना होगा कि सदन में तख्तियां नहीं दिखाई जाएंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति जताई गई थी. किसी ने इसका विरोध नहीं किया था.’’ मंत्री ने कहा कि बीएसी की बैठक में लिये गए निर्णय का उक्त 13 सांसदों ने उल्लंघन किया है और वे सदन में तख्तियां लेकर आए थे और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दिल्ली आबकारी नीति मामले में खारिज की पुनर्विचार याचिका