Lok Sabha Election Result 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हैदराबाद से प्रत्याशी माधवी लता ने नतीजों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने जीत का दावा किया है. मीडिया से बातचीत करते हुए माधवी लता ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं और पूरे देश में भाजपा को वोट देने वाले सभी लोग इस सीट पर हमारी जीत और हैदराबाद को न्याय मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
माधवी लता ने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकालों में देश के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने न केवल काम किया है, बल्कि उन्होंने सभी भारतीयों के दिलों में 'मोदी का परिवार' की एक खूबसूरत छाप भी छोड़ी है. मुझे पूरा यकीन है कि आज पूरा देश '400 पार' की की प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और कामना में होगा. इन आशीर्वादों के साथ हैदराबाद सीट जीतने को लेकर सकारात्मकता का एक जबरदस्त तूफान भी है..."
ओवैसी को तड़ीपार कराने की कही थी बात
बीजेपी ने जब से माधवी लता को हैदराबाद से टिकट दिया, तब से ही वह लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने चौथे चरण के मतदान के दौरान ओवैसी को तड़ीपार कर देने तक की बात कही थी. तब माधवी लता ने दावा किया था कि 13 मई को हैदराबाद में हुए चुनाव में धड़ल्ले से बोगस वोटिंग हुई है. माधवी लता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा था कि 4 जून को रिजल्ट देख लूं, फिर मैं छोड़ूंगी नहीं. इसको तो तड़ीपार कराना चाहिए. यहां जमकर बोगस वोटिंग हुई है और बोगस वोटिंग करके जीतने में क्या बड़प्पन?
ये भी पढ़ें