(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Saha Elections Result 2024: यूपी के रण में अव्वल बने राहुल गांधी, सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे आगे; जानें कितनी है लीड
Lok Saha Elections Result 2024: राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा हैं और वह दोनों ही सीटों पर आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी की लीड तीन लाख वोटों से अधिक है.
Lok Saha Elections Result 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर जीत की ओर बढ़ रहे हैं. रायबरेली सीट पर राहुल गांधी साढ़े तीन लाख वोटों की लीड बनाए हुए हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर हैं.
उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों के नतीजों पर नजर डालें तो राहुल गांधी अब तक की सबसे बड़ी लीड के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राहुल गांधी 3 लाख 90 हजार 30 वोटों की लीड के साथ पहले स्थान पर हैं. उन्हें कुल वोट 6 लाख 87 हजार 649 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 2 लाख 97 हजार 619 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
दोनों सीटों पर राहुल ने बनाई बढ़त
दरअसल, राहुल गांधी ने इस बार भी दो लोकसभा सीटों रायबरेली (उत्तर प्रदेश) और वायनाड (केरल) से चुनाव लड़ा हैं और वह दोनों ही सीटों पर आगे चल रहे हैं. वायनाड में वह अपने प्रतिद्वंद्वी सीपीएम की एनी राजा से 3 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. दोनों ही संसदीय सीटों पर राहुल गांधी की लीड तीन लाख वोटों से अधिक है.
पीएम मोदी ने दर्ज की जीत
इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 लाख 52 हजार 513 वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को हराया है. साल 2019 के चुनाव में सोनिया गांधी ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ 1.67 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
यूपी ने चौंकाया
ताजा रुझानों के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 290 सीटों पर आगे है, जबकि विपक्षी दल इंडिया गठबंधन 230 से अधिक सीटों पर आगे है. उत्तर प्रदेश में भी मतगणना ने सबको चौंका दिया है, यहां कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन भाजपा से आगे चल रहा है.