Lok Saha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 543 सीटों में से सभी 543 सीटों पर रुझान जारी हो गए हैं. इनमें भी बीजेपी 236 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को राजस्थान, महाराष्ट्र में झटका लगता दिख रहा है.
बात अगर गठबंधन को मिली सीटों की करें तो एनडीए गठबंधन 291 सीटों पर आगे नजर आ रही है, जबकि इंडिया गठबंधन अभी 168 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश में मिलता दिख रहा है. यहां पार्टी करीब 40 सीटों पर आगे बढ़ती दिख रही है.
एनडीए में किसे कितनी सीटें
अगर बात एनडीए को मिलने वाली सीटों की करें तो बीजेपी को 232 सीटों पर, टीडीपी 16 सीटों पर, जेडीयू 13 सीटों पर, शिवसेना शिंदे गुट 7 सीटों पर, लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास गुट 5 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि बीजेपी को 2019 के चुनाव की तुलना में इस बार नुकसान लगता दिख रहा है.
I.N.D.I.A गठहबंधन में किसे कितनी सीट
कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने अभी तक के रुझानों में 98 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर, डीएमके 20 सीटों पर, शिवसेना उद्धव गुट 11 सीटों पर, एनसीपी पवार गुट 8 सीटों पर, सीपीआई 5 सीटों पर और आरजेडी चार सीटों पर आगे चल रही है.
कैसा है अन्य दलों का प्रदर्शन
इंडिया और एनडीए गठबंधन से अलग कई दल ऐसे हैं जो किसी के साथ नहीं हैं. इनके प्रदर्शन की बात करें तो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है. कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे हैं. बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत का दावा किया गया था, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें