Lok Sabha Elections Result Live: लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गणना जारी है. चुनाव आयोग ने सभी 543 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. इनमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. हालांकि एनडीए गठबंधन दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में इंडिया गठबंधन से आगे था, लेकिन अभी तक के रुझानों ने बीजेपी के प्रचंड बहुमत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.


दरअसल, बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगता दिख रहा है. यहां पार्टी 34 सीटों पर और उसके साथ गठबंधन में शामिल आरएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर एनडीए गठबंधन यूपी में 36 सीटों पर आगे है, जबकि दूसरी ओर यूपी में इंडिया गठबंधन 43 सीटों पर आगे है. इसमें से 34 सीट पर समाजवादी पार्टी तो 9 सीटों पर कांग्रेस आगे है. 2019 के चुनावों में एनडीए के पास यूपी की 64 सीटें थीं.


पश्चिम बंगाल में भी झटका


बीजेपी को दूसरा सबसे बड़ा झटका पश्चिम बंगाल में लगा है. तमाम एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी को यहां सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी, लेकिन उससे उलट यहां बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं. अभी तक के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 9 सीटों पर ही आगे है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


हरियाणा


अभी तक के ट्रेंड्स में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में बीजेपी 5 पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी 10 सीटें जीती थीं.


राजस्थान


2014 में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट और 2019 में 24 सीट जीतने वाली बीजेपी को इस बार यहां काफी नुकसान हुआ है. बीजेपी जहां 14 सीट पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 11 सीटों पर लीड कर रही है.


कर्नाटक


कर्नाटक से इस बार भी बीजेपी को बहुत उम्मीद थी, लेकिन यहां भी पार्टी को नुकसान पहुंचता दिख रहा है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 28 सीटों में से बीजेपी ने 25 पर जीत दर्ज की थी. इस बार अभी तक के रुझान में बीजेपी 17 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस को 9 पर बढ़त है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election Result 2024 Winner Live: कौन आगे, कौन पीछे और किसके हाथ लगी जीत...यहां जानिए रुझानों-नतीजों से जुड़े ताजा अपडेट्स