Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश की शिवपुरी गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 6272 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 16,439 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव को 10,167 वोट मिले हैं. बीजेपी को 6272 वोटों की बढ़त मिली हुई है. गुना लोकसभा सीट में आठ विधानसभाएं शामिल हैं. इस सीट को सिंधिया परिवार के गढ़ के रूप में देखा जाता है.
गुना लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ था. इस सीट पर 7 मई को वोट डाले गए थे. गुना में 66.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीजेपी को उम्मीद है कि इस सीट पर एक बार फिर से उसका कब्जा होने वाला है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना सीट पर धुंआधार प्रचार किया था. वह लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर भी हैं. इस सीट पर चुनावी मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है.
2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था?
ज्योतिरादित्य सिंधिया 2014 में कांग्रेस के टिकट से यहां पर चुनाव लड़ रहे थे. उस समय उन्होंने बीजेपी के जयभानसिंह पावियां को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. उन्हें 52 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं, पाविया को लगभग 4 लाख वोट मिले थे. 2019 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ज्तोतिरादित्य सिंधियो को यहां से टिकट दिया था. पिछले चुनाव में उन्हें यहां पर बीजेपी के कृष्ण पाल सिंह के हाथों हार मिली थी. कृष्ण पाल सिंह ने सिंधिया को सवा लाख वोटों से हराया था.
सिंधिया 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया. सिंधिया के बीजेपी में जाने से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी गिर गई थी, क्योंकि उनके साथ कई कांग्रेस विधायकों ने पाला बदल लिया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की सबसे चौंकाने वाली खबर, पीएम मोदी वाराणसी सीट से पीछे