नई दिल्ली: लोकपाल सदस्य जस्टिस एके त्रिपाठी का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया है. वह राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. देश में कोरोना वायरस के कारण हुई यह पहली हाईप्रोफाइल मौत है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके एके त्रिपाठी ने जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में अंतिम सांस ली. वह 62 साल के थे.
जस्टिस त्रिपाठी दो अप्रैल से एम्स में भर्ती थे. वह लोकपाल के चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे. कोरोना वायरस से संक्रमित उनकी बेटी अभी भी एम्स में भर्ती हैं.
शनिवार रात 8 बजे ली अंतिम सांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालत बिगड़ने के बाद जस्टिस त्रिपाठी पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उन्होंने रात आठ बजे अंतिम सांस ली. त्रिपाठी पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, और एम्स में भर्ती किए जाने के बाद से ही वह आईसीयू में थे. बाद में उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां ज्यादातर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज मुहैया कराया जाता है. लेकिन हाल ही में इसे कोविड-19 समर्पित अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था. यहां ले जाए गए वह पहले मरीज थे.
जस्टिस त्रिपाठी ने बिहार में एक अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी काम किया था. बाद में उन्हें पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश और फिर मुख्य न्यायाधीश बना दिया गया. उन्हें पिछले साल मार्च में लोकपाल का न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान: आज पूरे देश में उड़ेंगे लड़ाकू विमान, अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल
कोरोना पर महाराष्ट्र और पंजाब आमने-सामने, अशोक चव्हाण बोले- नांदेड़ में पंजाब की गलती से फैला संक्रमण
लोकपाल सदस्य जस्टिस एके त्रिपाठी का कोरोना वायरस से निधन, संक्रमित बेटी भी AIIMS में भर्ती
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 May 2020 07:09 AM (IST)
देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.
Lokpal member Justice AK Tripathi
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -