Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक आज यानी बुधवार को शा 6 बजे होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है. बैठक में बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 2 मार्च को उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 195 नाम थे. पीएम मोदी इस बार भी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. जबकि अमित शाह गांधीनगर और राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार होंगे. बीजेपी की लिस्ट में 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. इसमें 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी हैं.
लिस्ट में यूपी की 51, पश्चिम बंगाल की 20, एमपी की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान निकोबार की 1, दमन और दीव की 1 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था.
जहां गठबंधन पर चल रही बात वहां के उम्मीदवारों के नाम नहीं
बीजेपी ने पहली लिस्ट में उन राज्यों में उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जहां गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा फाइनल हो गई है. जबकि इस लिस्ट में बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया था.
बीजेपी की लिस्ट में तीन पूर्व सीएम शिवराज सिंह, सर्वानंद सोनेवाल और बिप्लब कुमार देब के नाम शामिल हैं. शिवराज सिंह विदिशा से, सोनेवाल डिब्रूगढ़ से और बिप्लब देब त्रिपुरा पश्चिम से उम्मीदवार बनाए गए हैं. बीजेपी की लिस्ट में महिलाओं, युवाओं, ओबीसी, एससी, एसटी सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. बीजेपी की लिस्ट में 57 ओबीसी, 27 SC और 18 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि 28 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.