देश का मूड 2019: आपके राज्य में किसका पलड़ा है भारी, कौन मार सकता है बाजी
चुनावों में किसकी नैया पार लगेगी ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा. हालांकि, चुनाव से कुछ दिन पहले ABP न्यूज़- सी वोटर ने जनता का मूड जानने की कोशिश की है
![देश का मूड 2019: आपके राज्य में किसका पलड़ा है भारी, कौन मार सकता है बाजी loksabha chunav 2019 abp news desh ka mood opinion poll on general election, know who is gaining in your state देश का मूड 2019: आपके राज्य में किसका पलड़ा है भारी, कौन मार सकता है बाजी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/11082424/modi-rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रणभेरी बज चुकी है, पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से योद्धा इस सियासी समर में कूद चुके हैं. चुनाव आयोग ने कल तारीखों का एलान करते हुए बताया कि 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच वोटिंग और 23 मई को देश को नई सरकार मिल जाएगी. चुनावों में किसकी नैया पार लगेगी ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा. हालांकि, चुनाव से कुछ दिन पहले ABP न्यूज़- सी वोटर ने जनता का मूड जानने की कोशिश की है.
एबीपी न्यूज़ के सर्वे से साफ है कि आने वाला चुनाव कांटे का रहने वाला है और किसी भी पार्टी के लिए दिल्ली की सत्ता इतनी आसान नहीं होगी. जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं, चुनावी गर्मी बढ़ने के साथ ही वोटरों का मूड भी बदल रहा है.
किसको कितनी सीटें? सर्वे के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 264 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं यूपीए 141 सीटों पर अपना परचम लहराएगा और अन्य दलों को 138 सीटें मिलने की उम्मीद है. यानि कोई भी दल या गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े 272 को छूने या पार करने की स्थिति में नहीं हैं. याद रखने की बात है कि एनडीए जो 264 सीटें जीत सकता है, उसमें बीजेपी का हिस्सा 220 होगा. इसी तरह यूपीए की झोली में जो 138 सीटें जा सकती हैं उसमें कांग्रेस का हिस्सा 86 सीटों का होगा.
आइए राज्यवार जानते हैं कि किस राज्य में किस पार्टी का पलड़ा भारी है और कहां बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. कहां न बीजेपी और न कांग्रेस लड़ाई में है. जानिए- पूरी डिटेल्स.
उत्तर प्रदेश कुल सीट- 80 एनडीए- 29 महागठबंधन-47 यूपीए- 4बिहार कुल सीट- 40 बीजेपी- 16 जेडीयू+एलजेपी-20 आरजेडी- 4
महाराष्ट्र कुल सीट- 48 एनडीए- 35 यूपीए-13 महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीट ? बीजेपी-21 शिवसेना-14 कांग्रेस- 7 एनसीपी-6 पश्चिम बंगाल कुल सीट- 42 एनडीए- 8 टीएमसी-34 ओडिशा कुल सीट- 21 एनडीए- 12 बीजेडी - 9 झारखंड कुल सीट- 14 एनडीए- 3 यूपीए-10 जेवीएम-1 पूर्वोत्तर के राज्य कुल सीट 25 एनडीए- 13 यूपीए-10 अन्य- 2मध्य प्रदेश कुल सीट-29 एनडीए- 24 यूपीए- 5
छत्तीसगढ़ कुल सीट -11 एनडीए -6 यूपीए- 5 राजस्थान कुल सीट -25 एनडीए -20 यूपीए- 5 उत्तर भारत (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड) कुल सीट - 45 एनडीए- 26 यूपीए- 19 दिल्ली में किसे कितनी सीटें ? कुल सीट- 7 बीजेपी- 7 आप-0 पंजाब में किसे कितनी सीट ? कुल सीट- 13 कांग्रेस-12 एनडीए-1 दक्षिण भारत कुल सीट- 129 (तमिलनाडु, आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल) एनडीए- 21 यूपीए- 63 अन्य- 45 कुल सीट -543 एनडीए- 41% यूपीए- 31 % अन्य- 28% किसे कितनी सीट ? कुल सीट -543 एनडीए- 264 यूपीए- 141 अन्य- 138 एनडीए में किसे कितनी सीट ? बीजेपी- 220 जेडीयू+एलजेपी-20 शिवसेना-14 अन्य साथी- 10 कुल- 264 यूपीए में किसे कितनी सीट ? कांग्रेस- 86 डीएमके-30 एनसीपी-6 अन्य साथी- 19 कुल- 141 नोट- एबीपी न्यूज़- सी वोटर ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर यह सर्वे किया है. ये सर्वे फरवरी 2019 के पहले हफ्ते से लेकर मार्च 2019 के पहले हफ्ते के दौरान किया गया है. इस सर्वे में 50 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई.ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)