Loksabha Election 2024: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को वाराणसी में भाजपा की जीत पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत ज्यादा चुनाव प्रचार की जरूरत नहीं है. यहां के लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक स्थिति पर गर्व करते हैं. 


एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यहां के लोग देश की विदेश नीति को जानना चाहते हैं. इससे साबित होता है कि वो देश की प्रगति पर गर्व करते हैं.


'ज्यादा प्रचार की नहीं है जरूरत' 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान कहा, 'मोदी सरकार हमेशा ही लोगों की प्रतिक्रिया को जानना चाहती है. हमें वाराणसी में बहुत ज्यादा प्रचार की जरूरत नहीं है.


'करना चाहते हैं काशी को प्रमोट'


विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा,  "जी-20 को हमने पूरे देश में करीब 60 शहरों में उत्सव की तरह मनाया. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में यहां टूरिज्म में वृद्धि जरूर होगी.हम काशी को प्रमोट करना चाहते हैं. हम इसकी अंतरराष्ट्रीय छवि बनाना चाहते हैं."


'बढ़ी है देश की  प्रतिष्ठा'


विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "आज मैं काशी आया हूं, मेरा कार्यक्रम है.यहां मैं पहले अध्यापकों से मुलाकात करूंगा. जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, अमृतकाल की बात करते हैं, अगर देश को आगे बढ़ाना है तो सबसे ज्यादा जिम्मेदारी अध्यापकों की है. इस चुनाव के दौरान मेरा अनुभव है कि लोगों में देश की विदेश नीति के बारे में जानने की बहुत इच्छा है, उत्साह है. यह गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को कहां ले गए हैं. आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ गई है."


प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में यहां से शानदार बहुमत के साथ जीत हासिल की थी. इस बार यहां से कांग्रेस के अजय राय खड़े हुए हैं. उन्हें यहां पर इंडिया गठबंधन का साथ मिल रहा है.