Loksabha Election 2024 News: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अगुवाई में बने इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. कई राज्यों में लोकल पार्टियां कांग्रेस को उतनी सीटें नहीं देना चाहती जितने पर वह दावा कर रही है. सबसे ज्यादा टकराहट दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, यूपी और बिहार में नजर आ रही है. हालांकि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल बार-बार ये दावा करते हैं कि जल्द ही सीट बंटवारे का विवाद सुलझा लिया जाएगा.


इसी कड़ी में सोमवार (8 जनवरी) को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक हुई. खबर है कि इसमें आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को तीन सीट देने को तैयार होती दिख रही है. चर्चा है कि कांग्रेस ने दिल्ली में जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, वहां उसका वोट बैंक अब भी मजबूत बना हुआ है. आइए जानते हैं आखिर कांग्रेस किस राज्य में किस-किस सीट पर दावा ठोक रही है.


दिल्ली में इन सीटों पर है तैयारी


रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश और दिल्ली पीसीसी प्रमुख अरविंदर सिंह लवली के अलावा आप की तरफ से संदीप पाठक, दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने शामिल हुए. इन सभी ने सीट बंटवारे की संभावनाओं पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस ने जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, उनमें पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक लोकसभा सीट शामिल है.


बिहार में 10 सीटों पर ठोका दावा


बिहार की बात करें तो यहां कांग्रेस लोकसभा की 40 सीटों में से 10 पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि जेडीयू और आरजेडी कांग्रेस को इतनी सीट देने के पक्ष में नहीं हैं. चर्चा है कि जेडीयू और आरजेडी कांग्रेस को 4 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं है. फिलहाल सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने जिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जिन 10 लोकसभा सीटों पर दावा किया है, उनमें किशनगंज, कटिहार, सासाराम,  सुपौल, पूर्णिया, समस्तीपुर, औरंगाबाद, मधुबनी, नवादा और बेतिया लोकसभा सीट शामिल है.


पश्चि बंगाल में किन-किन सीटों पर दावा


सीट बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा टकराहट जिस राज्य में चल रही है, वह पश्चिम बंगाल ही है. यहां एक तरफ जहां कांग्रेस 10 सीटों पर दावा ठोक रही है, तो दूसरी ओर टीएमसी कांग्रेस को दो से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं हैं. ये दो सीटें भी वो हैं जिन पर कांग्रेस के अभी मौजूदा सांसद हैं. ये सीटें बरहामपुर और मालदा हैं. कांग्रेस इन दो सीटों के अलावा मालदा उत्तर, जंगीपुर और मुर्शीदाबाद लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की इच्छुक है.


यूपी में कांग्रेस इन जगहों पर कर रही दावा


बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां चर्चा है कि कांग्रेस 40 सीटें मांग रही है, जबकि सपा उसे 15 सीटें देने को तैयार है. कांग्रेस यहां रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, सहारनपुर, लखनऊ, बरेली, फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी पर हर हाल में चुनाव लड़ना चाहती है.


ये भी पढ़ें


Maldives Row: मालदीव पर महासंग्राम! बोले लोग- एक व्यक्ति ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था हिला दी