Gandhinagar Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के परिणाम इस बार काफी ज्यादा अप्रत्याशित रहें हैं. एक तरफ जहां NDA का 400 का आकंड़ा पार नहीं कर सकी तो दूसरी इंडिया गठबंधन भी  295 का टारगेट पूरा नहीं कर सका. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर से इतिहास रच दिया है. 


वो इस चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार हैं. इस बार के चुनाव में उन्होंने अपने ही पुराने जीत के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. उनके सामने खड़े हुए 14 उम्मीदवारों में से 13 की जमानत तक जब्त हो गई है. 


अमित शाह ने दर्ज की शानदार जीत 


गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस बार उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 7,447,16 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें इस बार 10,10,972 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमाभाई पटेल को 2,66,256 वोट मिलें हैं. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नेता मोहम्मदीश देसाई को सिर्फ 7394 वोट मिलें हैं. 


इन नेताओं की हुई जमानत जब्त 


कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमाभाई पटेल को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. इसमें बहुजन समाज पार्टी के नेता मोहम्मदीश देसाई भी हैं. उनके अलावा शाहनवाजखान सुल्तानखान पठान, मालेक मकबुल शाकिब, ठाकोर जितेंद्रसिंह जशवंतसिंह, पारिख राजीवभाई कलाभाई, मंसूरी सुहाना, मौर्य सुमित्रा देवनारायण, उमदिया अलीभाई राजाभाई, राहुल चिमनभाई मेहता, पठान इम्तियाजखान, बागवान बहादुरशाह गुलमोहम्मद और नवसादलम इब्राहिमभाई मलिक की जमानत जब्त हो गई है.  


गांधी नगर हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. इससे पहले यहां से लाल कृष्ण आडवाणी ने 4.83 लाख वोट से जीत दर्ज की थी. 


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election: सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी जब नहीं बन पाई थी सरकार, सत्ता से दूर रहे सबसे बड़े दल


जानें ऐसे जब्त होती है लोकसभा में जमानत 


चुनाव आयोग के अनुसार, 'अगर कोई उम्मीदवार कुल वैध वोटों का 1/6 वां हिस्सा हासिल नहीं कर पाता हैं तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है.