नई दिल्ली: कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद अमित शाह इस वक्त बीजेपी के मोर्चा संगठनों के साथ बैठक कर रहे हैं. अमित शाह ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को 282 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. अगले साल यानी 2019 के चुनाव की तैयारियों को लेकर ये बैठक दिनभर चलनी है. शाम में इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
साल 2014 में बीजेपी को मिली थीं 17 करोड़ वोट
पिछली तमाम बैठकों में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जिनती सीटें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थी, उससे ज्यादा सीट साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतनी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं और 17 करोड़ वोट हासिल किए थे. लेकिन इस बार अमित शाह ने अपने मोर्चों को ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
22 करोड़ परिवारों तक पहुंचना होगा लक्ष्य
कर्नाटक चुनाव होते होते अमित शाह अब साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. अमित शाह ने बैठक में कहा है कि इस बार 17 करोड़ वोट से ज्यादा 22 करोड़ परिवारों तक पहुंचना होगा. अगर इन परिवारों तक पहुंचना मुमकिन हो गया तो अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 282 सीटों से ज्यादा सीटें जीत जाएगी.
यह भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम LIVE: लेफ्ट और कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी, ममता का जलवा बरकरार
बीजेपी-कांग्रेस में सीटों का खेल जारी, दो ने 'हाथ' पकड़ा तो दो ने 'कमल' खिलाया
कर्नाटक: राहुल बोले- लोकतंत्र की हार का शोक मना रहा देश, शाह ने कांग्रेस-JDS को बताया अवसरवादी
बहुमत कहां से लाएंगे येदुरप्पा, क्या 'लापता' विधायकों का मिलेगा समर्थन? जानें- आंकड़े
अमित शाह की मोर्चा संगठनों के साथ बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया 282+ सीटें जीतने का लक्ष्य
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 May 2018 01:28 PM (IST)
अगले साल यानी 2019 के चुनाव की तैयारियों को लेकर ये बैठक दिनभर चलनी है. शाम में इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -