लंदन में रहने वाले रेवाड़ी के बेटे का पिता को अनोखा तोहफा, चांद पर खरीद कर दिया आशियाना
परिवार के लोगों की यकीन नहीं हुआ कि चांद पर जमीन लेना भी संभव है. चांद पर खुद के नाम से प्रॉपर्टी के कागज देकर सूरजभान सैनी, उनकी पत्नी और बेटा योगेश फुले नहीं समा रहे है.
Plot On Moon: हर बच्चों की चाहत होती है कि वो अपने मां-बाप के लिए कुछ ऐसा करे जिसे उन्हें गर्व महसूस हो. रेवाड़ी के बेटे ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. उन्होंने अपने पिता को चांद पर प्रॉपर्टी खरीद कर गिफ्ट दी है. बेटा लंदन में रहता है. जिसने लंदन से डाक के जरिये चांद पर प्रॉपर्टी के पेपर्स घर भेजा. बेटे ने एक संदेश भी भेजा जिसमें लिखा था, “पापा मैंने जो मांगा आपने वो सब दिलाया है अब आपके लिए चांद पर प्लाट.” बेटे के इस गिफ्ट से परिवार के लोग फुले नहीं समा रहे है.
किसने भेजा चांद का तोहफा?
रेवाड़ी शहर के आंबेडकर चौक के पास रहने वाले सूरजभान सैनी का सबसे बड़ा बेटा खुशहाल सैनी, जो लंदन में रह कर जॉब करता है. खुशहाल सैनी जो पिछले काफी समय से वहां पर रह रहा है. कुछ दिन पहले ही बेटे ने परिवार को फोन करके कहा कि एक डाक लंदन से घर पर आएगी उसे संभाल कर रख लेना. लेकिन परिवार वालों को अदांजा ही नहीं था कि, डाक में क्या होने वाला है. कुछ दिनों के बाद पिता को लंदन से आई डाक मिली. छोटे बेटे ने जब डाक में आये पेपर्स पढ़कर देखे तो पता चला कि बड़े भाई ने चांद पर जमीन खरीदकर पिता को गिफ्ट की है.
पिता का क्या था रिएक्शन?
पहले तो सूरजभान सैनी को समझ ही नही आया कि यह पेपर्स क्या है. उन्होंने अपने छोटे बेटे योगेश से पूछा तो पता चला कि उनके बड़े बेटे ने उनके नाम से चांद पर जमीन ली है. पहले तो परिवार के लोगों की यकीन नहीं हुआ कि चांद पर जमीन लेना भी संभव है. जब पेपर्स अच्छे तरीके से पढ़े तो पता यकीन आया कि वाकई ही बड़े बेटे खुशहाल सैनी ने चांद पर प्रोपर्टी खरीद ली है. चांद पर खुद के नाम से प्रॉपर्टी के कागज देकर सूरजभान सैनी, उनकी पत्नी और बेटा योगेश फुले नहीं समा रहे है.
कैसे खरीद सकते है चांद पर जमीन?
अगर आप भी कभी चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो https://lunarregistry.com पर जाकर Online जमीन खरीद सकते हैं. समय-समय पर चांद के खरीद पर डिस्काउंट भी दिया जाता है. आप अपने अनुसार यहां जमीन खरीद सकते हैं. यहां आपको चांद पर मौजूद कई एरिया जैसे बे ऑफ रैंबो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड लिखे मिल जाएंगे. इनमें से किसी में भी जगह पर आप अपने नाम की जमीन खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता