नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों का चूना लगाकर भारत से फरार नीरव मोदी की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है.लंदन की कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. ईडी ने नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण की अर्ज़ी लंगन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में दी है और इसी के बाद अदालत ने नीरव मोदी के खिलाफ ये वॉरंट जारी किया है. नीरव मोदी लंदन में बेखौफ रह रहा है.


भगोड़ा नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी करीब 14,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं. नीरव मोदी और चोकसी के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कर रही है और दोनों पीएनबी घोटाला उजागर होने के बाद से फरार है.


ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है. अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि 'नो कमेंट'.


फरवरी 2019 में आया था नीरव मोदी का पहला बयान


पीएनबी मैनेजमेंट को 15/16 फरवरी को लिखे एक पत्र में नीरव मोदी ने कहा था, ''उसकी कंपनियों पर बैंक का बकाया 5 हजार करोड़ रुपये से कम है.'' नीरव मोदी के मुताबिक, ''गलत तौर पर बतायी गई बकाया राशि से ‘मीडिया में होहल्ला’ हो गया और इसके बाद तत्काल तौर पर खोज का काम शुरू हो गया और उनकी कई कंपनियों के ऑपरेशन भी बंद हो गए.’’ पत्र में मोदी ने लिखा है, ‘‘इससे समूह पर बैंक के बकाया को चुकाने की हमारी क्षमता खतरे में पड़ गई.''


क्या है पीएनबी मामला


पीएनबी ने 14 फरवरी को जानकारी दी कि उसके ब्रैडी हाउस ब्रांच में 11,500 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पर 11,500 करोड़ रुपये कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाने का आरोप लगाया. ये कर्ज पीएनबी के लैटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए लिए गए और इनके आधार पर एक्सिस बैंक और इलाहाबाद बैंक की विदेशी ब्रांचों से भी कर्ज लिया गया.


यह भी पढ़ें-


मोदी की ‘चौकीदार मुहिम’ पर प्रियंका का हमला, कहा- ‘राहुल ठीक कहते हैं अमीरों का होता है चौकीदार’

यूपी में 7 सीटें छोड़ने पर मायावती के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा

जस्टिस पिनाकी घोष हो सकते हैं पहले लोकपाल, जयललिता से लेकर आडवाणी तक पर सुनाए फैसले

बीजेपी विधायक ने कहा- प्रमोद सावंत या विश्वजीत राणे होंगे गोवा के मुख्यमंत्री