बर्मिंघम में भारत-पाक मैच से पहले आतंकी हमले से दहला लंदन, 6 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कहा है, ''लंदन में हमला चौंकाने वाला और गंभीर है. हम इस हमले की निंदा करते हैं. मृतक और घायल लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाए हैं.''
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन को अमेरिकी मदद की पेशकश की
IN PICS: लंदन में आतंकी हमला, ब्रिज पर वैन ने लोगों को कुचला, बरो मार्केट-वॉक्सहॉल एरिया में चाकूबाजी
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन को अमेरिकी मदद की पेशकश की है. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका जो भी मदद कर सकता है वो लंदन और ब्रिटेन में करेगा. हम वहां मौजूद होंगे. हम आपके साथ हैं. ईश्वर रक्षा करें.’’
लंदन की घटनाओं के संदर्भ में मदद की पेशकश करने वाले ट्वीट से कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने छह मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध की अपनी योजना पर अदालतों द्वारा रोक लगाए जाने के संदर्भ में ट्वीट किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें होशियार, चौकस और सख्त होने की जरूरत है. यह जरूरत है कि अदालतें हमारे अधिकार हमें वापस दें. हमें सुरक्षा के अतिरिक्त स्तर के तौर पर यात्रा प्रतिबंध की जरूरत है.
लंदन की घटना संभावित आतंकवादी कृत्य: टेरीजा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने लंदन के घटनाक्रमों को ‘‘संभावित आतंकवादी कृत्य’’ बताया है. प्रधानमंत्री का यह बयान लंदन ब्रिज इलाके के आसपास एक वैन के राहगीरों के बीच घुस जाने, छुरेबाजी की घटनाओं और सशस्त्र पुलिस की गोलीबारी के बाद आया है.
मे ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद मैं यह पुष्टि कर सकती हूं कि लंदन में भयानक घटना को आतंकवाद के संभावित कृत्य के रूप में लिया जाए.
आतंकी हमले सहित तीन घटनाओं से दहला पाकिस्तान
बता दें कि लंदन में आज सुबह लगातार तीन घटनाएं हुईं. पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक सफेद रंग की वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हमले में छह लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने लंदन ब्रिज पर पहुंच कर हालात को संभाला ही था कि बरो मार्केट में चाकूबाजी की घटना सामने आई. लंदन में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. आईएसआईएस ने एक ट्वीट कर कहा कि हम इस हमले का जश्न मना रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.