People's Displeasure : नवी मुंबई मेट्रो में सफर करने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 15 अगस्त को नवी मुंबई मेट्रो के पहले फेज के अंतर्गत 5 स्टेशन (पांच किलोमीटर) पेंधर रोड से तलोजा सेंट्रल पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों होना था, लेकिन अब कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की चर्चा की जा रही है.
इस बात से सालो से मेट्रो में सफर के आस में बैठे हुए नवी मुंबई वासियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. मेट्रो के उद्घाटन में देरी की एक मुख्य वजह राज्य में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति भी हैं. बीते 38 दिन से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही राज्य की बागडोर संभाले हुए है.
हालांकि, अब महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव ने सीएम शिंदे के निर्देश के साथ कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का अधिकार विभाग के सचिवों को सौंपने का आदेश जारी किया है.
इस खबर के साथ ही कैबिनेट विस्तार की खबरों पर एक बार फिर विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है. पहले खबर यह थी कि मंत्रीमंडल विस्तार के बाद 15 अगस्त से पहले पांच स्टेशन को शुरू करके नवी मुंबई मेट्रो के पहले फेज को आंशिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा.
किया जा चुका है ट्रायल रन
सिडको द्वारा तैयार की जा रही नवी मुंबई मेट्रो लाइन 1 पेंधर रोड (तलोजा) से बेलापुर की दूरी कुल 11.1 किलोमीटर है. इस पूरे मार्ग पर कुल 11 स्टेशन है. इस पर ट्रायल रन किया जा चुका है. 5.14 किमी की इस दूरी के बीच 5 मेट्रो स्टेशन हैं. इस मार्ग पर पहले चरण में मेट्रो सेवा खारघर स्थित सेंट्रल पार्क से तलोजा के पेंधर तक शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. बस अब मुख्यमंत्री के उद्घाटन का इंतजार हो रहा है.
चार एलिवेटेड रूट किये जा रहे हैं विकसित
नवी मुंबई में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सिडको नवी मुंबई मेट्रो में चार एलिवेटेड रूट विकसित कर रहा है. प्रथम चरण में तलोजा से बेलापुर तक मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है. मेट्रो फेज वन ( बेलापुर से तलोजा तक) के संचालन का काम महामेट्रो को दिया गया है.
यह भी पढ़ें