United Opposition: शरद पवार की मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई, उनके मैसेज में छिपी है 2024 के विपक्षी एकता की बात
Mallikarjun Kharge New Chief Of Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से हराया है.
Sharad Pawar To Mallikarjun Kharge: कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है. खड़गे को मिलने वाली बधाईयों में एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) की दी गई शुभकामनाएं काफी अहम है. शरद पवार ने मल्लिकार्जुन खड़गे ट्वीट करके सिर्फ बधाई ही नहीं दी, बल्कि बातों ही बातों में विपक्ष की एकता और 2024 के गोल की तरफ इशारा भी कर दिया.
शरद पवार ने ट्वीट के जरिए लिखा, "मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुने जाने के लिए बधाई. मैं उनके सफल और प्रेरणा देने वाले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं. एकजुट विपक्ष को मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है."
Congratulations to Shri Mallikarjun @kharge on being elected the President of Indian National Congress. I extend my best wishes to him for a successful and inspiring tenure. Looking forward to working together with him to strengthen the united opposition. pic.twitter.com/sX5pZcxgTe
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 19, 2022
इसलिए अहम है शरद पवार का मैसेज
उनका ये मैसेज इसलिए अहम है, क्योंकि शरद पवार विपक्षी एकता में कांग्रेस को हिस्सा बनाने के पक्षधर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने ममता बनर्जी को भी इसके लिए तैयार कर लिया था. इससे पहले कुछ दल विपक्षी एकता को जोड़ने की बात कह रहे थे, हालांकि शरद पवार कांग्रेस के बिना विपक्ष के एकजुट होने को अधूरा बताते हुए कहते रहे थे कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकजुटता संभव ही नहीं हैं. शरद पवार ने कहा था कि विपक्ष को 2024 के समर में हराने के लिए कांग्रेस का साथ होना बेहद जरूरी है.
खड़गे ने थरूर को हराया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार (19 अक्टूबर) को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से हराया है. खड़गे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए. चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी और उसकी विचाराधारा को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे और शरद पवार, कांग्रेस ने दिया न्यौता