नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसा और एक दूसरे अहम सहयोगी के खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी किया क्योंकि उनके देश छोड़कर भागने की आशंका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके नेपाल भागने की आशंका सबसे ज्यादा है क्योंकि भारत से नेपाल जाना काफी आसान है. पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत नेपाल के बाद किसी और दूसरे देश में भागने की साजिश भी रच सकती है.


हनीप्रीत पर आरोप है कि राम रहीम को सजा मिलने के बाद उसने भगाने की साजिश रची थी. पुलिस ने अपनी जांच के बाद दावा किया है कि हनीप्रीत, राम रहीम को भगाने के लिए पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने वाली थी. साजिश के तहत हिंसा फैला कर वो राम रहीम को भगाने का प्लान कर रही थी. सजा के बाद राम रहीम को जेल ले जाते समय हनीप्रीत उसके साथ थी और उसके पास एक लाल बैग था. पुलिस के मुताबिक इसी बैग के जरिए हनीप्रीत राम रहीम के गुंडो को हिंसा करने के लिए इशारा करनेवाली थी.


पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एसी चावला ने कहा कि नए खुलासे के तहत पुलिस को हनीप्रीत इंसा और डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा से पूछताछ करनी है. इसके लिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस इस आरोप की भी जांच कर रही है कि डेरा प्रमुख के सहयोगियों ने पंचकूला में स्पेशल कोर्ट में उसके दोषी ठहराये जाने के बाद उसे भगाने में सहयोग करने के वास्ते क्या पुलिसकर्मियों से साठगांठ की थी. चावला ने बताया कि देश भर के हवाई अड्डों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है.


सूत्रों के मुताबिक राम रहीम के परिवार के सगे सदस्य अब हनीप्रीत को झेलने के लिए तैयार नहीं हैं. राम रहीम का पूरा परिवार उसके किलेनुमा घर में पहुंच चुका है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब उस घर के दरवाजे हनीप्रीत के लिए सदा सदा के लिए बंद हो चुके हैं. पुलिस को अंदेशा है कि हनीप्रीत राम रहीम का खेल खत्म देख विदेश भाग सकती है. हनीप्रीत के नेपाल भागने की आशंका भी जताई जा रही है. वहीं सूत्र यह भी बता रहें है कि हनीप्रीत आखिरी बार राम रहीम के गांव में देखी गई थी.