23 जून को होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, HC ने कहा- रथ खींचने में हो मशीनों या हाथियों का प्रयोग
उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन हो रहा है. रथ यात्रा के दौरान कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रथ को मशीन या हाथी जैसे अन्य माध्यमों से खींचा जाएगा. इसे लेकर उड़ीसा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं.
![23 जून को होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, HC ने कहा- रथ खींचने में हो मशीनों या हाथियों का प्रयोग Lord Jagannath Rath Yatra to be held on June 23, High Court said - use of machines or elephants in pulling the chariot 23 जून को होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, HC ने कहा- रथ खींचने में हो मशीनों या हाथियों का प्रयोग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/26131201/JAGANNATH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटक: उड़ीसा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगर वह पुरी में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत रथयात्रा आयोजित करने का निर्णय करती है तो उसे यह भी विचार करना चाहिए कि रथ को मशीन या हाथी जैसे अन्य माध्यमों से खींचा जाए.
पुरी में नौ दिन तक चलने वाली रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के लकड़ी के बने भारी-भरकम रथों को परंपरागत रूप से दो बार तीन किलोमीटर तक हाथ से खींचा जाता है. रथ यात्रा 23 जून को होगी.
मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति बिश्वजीत मोहंती की खंडपीठ ने इस बारे में दो जनहित रिट याचिकाओं का निस्तारण करते हुए यह टिप्पणी की है.
उच्च न्यायालय ने नौ जून के आदेश में कहा 'रथों को खींचने के लिए हम चाहते हैं कि भारी मशीन या हाथी जैसे उपायों का इस्तेमाल किया जाए, न कि लोग इसे खींचें क्योंकि इसे खींचने के लिए सैकड़ों लोगों की जरूरत होती है.'
खबरों के मुताबिक राज्य सरकार पुरी में रथयात्रा आयोजित कराने पर अगले हफ्ते विचार कर सकती है. रथयात्रा जहां 23 जून को है, वहीं बहुदा यात्रा एक जुलाई को तय है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 2000 से अधिक कोरोना के नए मामले मिले
Coronavirus: दिल्ली में बढ़ने लगे मुंबई से दोगुनी रफ्तार से केस, पहली बार एक दिन में आए 2100 नए मरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)