उमा भारती ने कहा- राम मंदिर बनने से भगवान महाकाल भी खुश होंगे
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सावन माह के तीसरे सोमवार भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची. उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि भगवान शिव के सबसे ज्यादा प्रिय विष्णु हैं.
उज्जैन: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सावन माह के तीसरे सोमवार भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते कहा कि भगवान शिव के सबसे ज्यादा प्रिय विष्णु हैं. इस प्रकार भगवान महाकाल के प्रिय श्री राम का मंदिर अयोध्या में बनने वाला है. भगवान महाकाल भी काफी खुश होंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार सावन के सोमवार भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंच रही हैं. वे पहले और दूसरे सोमवार को भी उज्जैन पहुंची थीं.
हम तो अंतिम चरण की लड़ाई में शामिल हुए
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर बनने की लड़ाई 500 साल पुरानी है. इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों की शहादत हुई है. सवा सौ साल का इतिहास देखा जाए तो हजारों लोगों का बलिदान हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह तो मंदिर निर्माण की अंतिम चरणों की लड़ाई में शामिल हुई हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सौहार्द बढ़ा
उमा भारती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद सभी एकजुट होकर राम मंदिर के पक्ष में आ गए, इससे सौहार्द भी बढ़ा है.
यह भी पढ़ें.
DU Admission 2020: फिर बढ़ी डीयू में एडमिशन लेने की तारीख, अब 31 जुलाई तक होंगे आवेदन