अयोध्या: रामलीला में भगवान राम की पोशाक नेपाल से बनकर आएगी, बॉलीवुड सितारे कार्यक्रम में निभाएंगे भूमिका
अयोध्या में रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. रामलीला के लिए भगवान राम की पोशाक उनके ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से बनकर आएगी.
उत्तर प्रदेश: त्यौहारों को लेकर देश भर में खास उत्साह देखने को मिलता है. 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने जा रही है जिसको लेकर तैयारिया जोरोशोरों से की जा रही हैं. वहीं, अयोध्या में नवरात्रि को लेकर होने वाली रामलीला के लिए भगवान राम की पोशाक नेपाल से आने वाली है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि भगवान राम की पोशाक उनके ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से बनकर आएगी.
वहीं उन्होंने बताया कि देवी सीता के गहने अयोध्या में ही बन रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान राम का धनुष कुरुक्षेत्र से बनकर आएगा, रावण की पोशाक श्रीलंका से बनकर आएगी. अध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या की रामलीला 14 भाषाओं में प्रसारित की जाएगी और सभी भाषाओं मे रिकोर्ड कर यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर एक हफ्ते बाद डाला जाएगा.
शाहबाज खान रावण की भूमिका में दिखेंगे
अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला मंच पर बॉलीवुड के सितारे दिखाई देंगे. रिहर्सल शुरू हो चुकी है, जिसमें विंदु दारा सिंह, अवतार गिल समेत अन्य कई सितारे दिखाई दे रहे है. उन्होंने बताया विंदु दारा सिंह हनुमान के अवतार में दिखेंगे. वहीं, शाहबाज खान रावण की भूमिका में दिखेंगे.
कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि अयोध्या के रामलीला कार्यक्रम में दर्शकों के आने की इजाजत बिल्कुल नहीं दी जाएगी. रामलीला को केवल सोशल मीडिया या यूट्यूब पर डाली गई वीडियो के जरिए देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया ये कार्यक्रम 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक शाम 7 से 10 पर लक्षण किला में होगा.
यह भी पढ़ें.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 14 महीने बाद रिहा किया गया
कोरोना वायरसः बिहार में 1.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 961 की मौत