Kerala Lottery News: दुनिया में हर कोई रातोंरात अमीर बनने का सपना देखता है. किसी के सपने पूरे भी होते हैं तो किसी के अधूरे भी रह जाते हैं. केरल में लॉटरी (Kerala Lottery) से संबंधित परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) खरीदने वाले कई लोगों की किस्मत आज चमक सकती है. केरल लॉटरी एसथ्री शक्ति एसएस 326 (Sthree Sakthi SS 326) के परिणाम आज घोषित होंगे. दोपहर तीन बजे नतीजे आएंगे, जिसके बाद कई लोग मालामाल हो सकते हैं.
अगर आप ने केरला स्टेट Sthree Sakthi SS 326 लॉटरी का टिकट लिया है तो इससे संबंधित रिजल्ट आज प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर लॉटरी रिजल्ट देखे जा सकते हैं.
पहले विजेता को मिलेगा पौने 1 करोड़ का इनाम
केरल स्टेट Sthree Sakthi SS 326 ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया 3 बजे शुरू होगी. वहीं ड्रॉ का फाइनल रिजल्ट 4 बजे जारी किया जाएगा. आज की लॉटरी का पहला इनाम 75 लाख रुपये का है. पहले विजेता को 75 लाख यानी पौने एक करोड़ की राशि दी जाएगी. हालांकि इसमें टैक्स भी काटने का प्रावधान है. दूसरे विजेता को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा
कितने दिन के अंदर कर सकते हैं दावा?
केरल स्टेट Sthree Sakthi SS 326 विजेताओं की घोषणा की जाएगी. कोई भी शख्स जिसने लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) लिया है वो लाइव रिजल्ट भी देख सकता है. इस लॉटरी से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com है. इस पर लॉग-इन करके रिजल्ट देखा जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति की लॉटरी लगती है तो उसे अपनी राशि के लिए ड्रा निकलने के 30 दिन के भीतर दावा करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें:
Lottery News: अमेरिका के केविन मिलर ने एक ही दुकान से खरीदे 2 लॉटरी टिकट, दोनों में चमकी किस्मत
Lottery News: 30 साल तक लगातार एक ही नंबर पर आजमाई किस्मत, फिर लगी 39 लाख रुपये की लॉटरी