(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lottery News: महज 40 रुपये लगाकर शख्स हुआ मालामाल, लॉटरी में जीता पौने एक करोड़ का इनाम
Kerala Lottery: केरल श्रीत्री शक्ति एसएस ने लॉटरी ड्रा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. विजेता राशि का दावा करने के लिए परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) जमा करना होगा.
Kerala Lottery Result: दुनिया में ज्यादातर लोग रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब देखते हैं. कुछ लोगों की किस्मत या फिर उनका लक इस मामले में अच्छा होता है और उनका अमीर बनने का सपना सच हो जाता है. महज 40 रुपये का टिकट (Lottery Ticket) खरीदकर एक शख्स मालामाल हो गया. केरल स्टेट लॉटरी विभाग (Kerala Lottery Department) ने मंगलवार को 'श्रीत्री शक्ति एसएस-323' (Sthree Sakthi SS 323) के परिणामों की घोषणा कर दी है. प्रथम पुरस्कार (First Prize) के विजेता को पौने एक करोड़ यानी 75 लाख रुपये इनाम मिलेंगे.
केरल स्टेट लॉटरी विभाग वेबसाइट keralalotteries.com पर साप्ताहिक केरल लॉटरी आयोजित करता है. हर मंगलवार को श्रीत्री शक्ति एसएस लॉटरी ड्रा के परिणाम जारी किए जाते हैं.
पौने एक करोड़ का इनाम
केरल लॉटरी में पहले पुरस्कार जीतने वाले विजेता को पौने एक करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. दूसरा पुरस्कार जीतने वाले विजेता को 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. जबकि तीसरे पुरस्कार के विजेता को 5,000 रुपये मिलेंगे. वहीं, सांत्वना पुरस्कार 8,000 रुपये है. टिकट की कीमत 40 रुपये है. पहला पुरस्कार टिकट नंबर SD 211059 (IDUKKI) ने जीता है.
क्या है इनामी राशि लेने की प्रक्रिया?
विजेता राशि का दावा करने के लिए परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर विजेता को लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) जमा करना होगा. विजेता संख्या जानने के लिए keralalotteries.com की वेबसाइट देखें. 26-07-2022 लिंक पर क्लिक करें और यह आपको परिणाम पृष्ठ पर ले जाएगा. जिन लोगों ने टिकट खरीदा है, वो केरल सरकार (Kerala Govt) के गजट में प्रकाशित परिणाम को सत्यापित कर सकते हैं. इनामी राशि का दावा करते समय विजेताओं को अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: ग्वालियर में शख्स को मिला 3,419 करोड़ का बिजली बिल, अस्पताल में हुआ भर्ती