नई दिल्लीः किसी ने सच ही कहा है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के ही देता है. ऐस ही एक वाक्या भारत में ही देखने को मिला है, यहां केरल में एक लॉटरी का टिकट बेचने वाली की ही लॉटरी लग गई है और वह रातों रात करोड़पति बन गया है.
लॉटरी बेचने वाले का लगा जैकपॉट
दरअसल तमिलनाडु में तेनकासी के रहने वाले शराफुद्दीन अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए केरल में लॉटरी बेचा करता था. वहीं उसके जो टिकट नहीं बिके थे उसमें से एक से उसकी 12 करोड़ की लॉटरी लग गई है. केरल सरकार के क्रिसमस-न्यू ईयर बम्पर पुरस्कार में उसकी लॉटरी लगी है.
संघर्ष से भऱा रहा जीवन
बताया जा रहा है कि शराफुद्दीन का जीवन काफी संघर्ष से भऱा रहा है. इससे पहले वह परिवार के पालन पोषण के लिए सऊदी अरब में काम करने के लिए गए थे, जहां से किसी कारण वश वापस आना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कोल्लम में अपनी एक दुकान खोली जो कोरोना लॉकडाउन की बजह से बंद करनी पड़ी अंत में उन्होंने परिवार खर्च के लिए केरल सरकार की लॉटरी बेचने का मन बनाया, लेकिन सारे टिकट की बिक्री नहीं होने के कारण उन्हें नुकसान ही उठाना पड़ा.
लॉटरी के पैसे से परिवार के लिए बनाएगा घर
अंत में उनके पास बचे हुए टिकटों में से एक टिकट ने उनकी किस्मत का पासा अचानक से पलट दिया है. अब 30 प्रतिशत टैक्स और 10 प्रतिशत एजेंट कमीशन काटने के बाद शराफुद्दीन को लगभग 7.50 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं शराफुद्दीन का कहना है कि अब वह इस पैसे से अपने सारे कर्ज को चुकाएगा औऱ अपने परिवार के लिए एक घर बनाएगा. इसके बाद वह कोई नया बिजनेस चालु करेगा.
इसे भी पढ़ेंः
ट्रैक्टर मार्च: शख्स के जरिए किसान नेताओं का दावा- चार किसान नेताओं को गोली मारने की रची गई थी साजिश
कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पद पर बने रहेंगे JNU के वीसी, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी