Loudspeaker Controversy: प्रियंका चतुर्वेदी ने बाला साहेब के वीडियो से दिया राज ठाकरे को जवाब, कहा- 'सस्ती नकल के लिए सबक'
Maharashtra Loudspeaker Controversy: प्रियंका चतुर्वेदी बाला साहेब के इस वीडियो के माध्यम से राज ठाकरे पर तंज कसती नज़र आई. कहा जाता है कि राज ठाकरे के भाषण देने की शैली बाला साहेब जैसी होती है.
![Loudspeaker Controversy: प्रियंका चतुर्वेदी ने बाला साहेब के वीडियो से दिया राज ठाकरे को जवाब, कहा- 'सस्ती नकल के लिए सबक' Loudspeaker Controversy: Priyanka Chaturvedi replied to Raj Thackeray with Balasaheb's new video Loudspeaker Controversy: प्रियंका चतुर्वेदी ने बाला साहेब के वीडियो से दिया राज ठाकरे को जवाब, कहा- 'सस्ती नकल के लिए सबक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/30a162d44f931535dd0c52adaf49380d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राज ठाकरे की ओर से जारी किए गए वीडियो में क्या है?
राज ठाकरे की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए 36 सेकंड के वीडियो में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे भगवा रंग की शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं और उनके पीछे पार्टी का चुनाव चिन्ह दिखाई दे रहा है. वीडियो में बाल ठाकरे यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘‘जिस दिन मेरी सरकार बनेगी, रास्ते में नमाज पढ़ना बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रीय विकास में बाधक न बने. अगर हमारा हिंदू धर्म बाधा पैदा कर रहा है तो मुझे बताओ, मैं इस पर ध्यान दूंगा. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे.’’
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 4, 2022
बाल ठाकरे का नवंबर 2012 में निधन हो गया था. वर्तमान में उनके बेटे उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी की सरकार है. इस सरकार के घटक शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस हैं. राज ठाकरे ने यह वीडियो ऐसे समय में साझा किया है, जब उनके निर्देश के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने ‘अजान’ के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल किए जाने के विरोध में कुछ मस्जिदों के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग किया.
यह भी पढ़ें-
Amit Shah Bengal Visit: बंगाल में अंतर्कलह और दलबदल से जूझ रही BJP, विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार अमित शाह का दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम
Bhilwara Violence: जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव, एक समुदाय के दो युवकों पर हमला, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
Raj Thackeray Maharashtra Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे आमने सामने हैं. राज ठाकर ने शिवसेना पर हमला तेज करते हुए पिछले दिनों दिवंगत बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें शिवसेना संस्थापक यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस दिन उनकी पार्टी सत्ता में आएगी, सड़कों पर नमाज अदा करना बंद कर दिया जाएगा और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे. अब राज ठाकरे के इस वीडियो के जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने बाला साहेब का एक वीडियो शेयर किया है.
बाला साहेब के नए वीडियो में क्या है?
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके लिखा है, ''यह है मूल वीडियो. यह सभी सस्ती नकल करने वालों के लिए एक सबक है. जो लोग नकल करते हैं, वे हमेशा एक कदम नहीं, बल्कि कई कदम पीछे रहेंगे.' वीडियो में बाला साहेब कह रहे हैं, ''मुझे बताया गया कि कोई मेरे अंदाज में बोल रहा है. शैली ठीक है, लेकिन क्या आपकी कोई विचारधारा है? केवल मराठी-मराठी चिल्लाने से काम नहीं चलेगा. आप सभी के पैदा होने से पहले मैंने महाराष्ट्र में मराठी मुद्दे को उठाया था.''
दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी बाला साहेब के इस वीडियो के माध्यम से राज ठाकरे पर तंज कसती नज़र आई. कहा जाता है कि राज ठाकरे के भाषण देने की शैली बाला साहेब जैसी होती है. इसी को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने ये वीडियो पोस्ट किया.