Loudspeaker Row: राज ठाकरे का ‘अल्टीमेटम’ ओवर, अलर्ट पर मुंबई पुलिस, MNS कार्यकर्ताओं की हो रही धरपकड़, जानें 10 बड़ी बातें
Loudspeaker: राज ठाकरे की ओर से लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए अल्टीमेटम का मगंलवार को आखिरी दिन था. राज ठाकरे की धमकी का असर बुधवार को न सिर्फ पुलिस और सरकार पर बल्कि मस्जिदों पर भी दिखाई दिया.
Loudspeaker Politics in Maharashtra: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की ओर से लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए अल्टीमेटम का मगंलवार को आखिरी दिन था. राज ठाकरे की धमकी का असर बुधवार को न सिर्फ पुलिस बल्कि मस्जिदों पर भी दिखा. एक तरफ जहां सरकार की तरफ से पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई, तो वहीं दूसरी तरफ धमकी को देखते हुए मुंबई और उसके आसपास की कई मस्जिदों ने आज सुबह अजान के दौरान लाउडस्पीकर बंद कर दिए. बता दें कि राज ठाकरे ने धमकी दी थी कि 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं. अगर इसके बाद किसी मस्जिद पर लाउडस्पीकर पर अजान होते मिला तो वहां मनसे कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. आइए जानते हैं इससे जुड़ी उन 10 घटनाओं को जो बुधवार को हुईं.
ये रहीं बुधवार की 10 प्रमुख घटनाएं
वैसे तो राज ठाकरे के अल्टीमेटम को देखते हुए मंगलवार से ही महाराष्ट्र सरकार, पुलिस और प्रशासन सब हरकत में आ गए थे. बुधवार को सुबह से पूरे महाराष्ट्र में हलचल रही. कई जगह मनसे कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ने गए. पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं के धरपकड़ शुरू की. दोपहर तक घटनाक्रम इस प्रकार हैं.
1. कल्याण में, अधिकांश मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के दौरान लाउडस्पीकर बंद रखे. पुलिस ने मस्जिदों के ट्रस्टियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सुबह की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर बंद रखेंगे.
2. पनवेल इलाके में तीन मस्जिदें हैं. यहां भी तीनों मस्जिदों में सुबह की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर बंद रखा गया.
3. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं और संवेदनशील स्थानों पर बलों को तैनात कर दिया गया है.
4. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे शहर की स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न पुलिस थानों का दौरा करते रहे.
5. औरंगाबाद पुलिस ने दो दिन पहले कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मुंबई पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत मनसे प्रमुख को नोटिस भी जारी किया है.
6. कल शाम राज ठाकरे ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, जिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए हैं. वहां जाकर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी.
7. उन्होंने कहा कि, "मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल 4 मई को, अगर आप कहीं भी लाउडस्पीकर पर अजान सुनते हैं, तो उन जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाए. तभी इन लोगों को लाउडस्पीकरों की बाधा का अहसास होगा."
8. राज ठाकरे ने फिर दोहराया कि वह लाउडस्पीकर का विरोध धर्म के आधार पर नहीं कर रहे हैं. उनका विरोध सामाजिक है, क्योंकि लाउडस्पीकर की ध्वनि से दूसरे डिस्टर्ब होते हैं और ध्वनि प्रदूषण फैलता है.
9. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की इस टक्कर को जल्द होने वाले नगर निकाय चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मनसे इस बार ज्यादा से ज्यादा सीट पर कब्जा करना चाहती है.
10. सत्तारूढ़ शिवसेना ने मनसे पर भाजपा की "बी टीम" होने का आरोप लगाया है, जो हिंदुत्व पर अपने आक्रामक रुख के साथ शिवसेना के वोटों में कटौती करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें
Loudspeaker Row in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- यूपी में उतारे गए 1 लाख लाउडस्पीकर, प्रदेश में कम हुआ शोर