Loudspeaker Row: यूपी में कम हुआ शोर, किस जोन में कितने धार्मिक स्थलों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर, ये है पूरा आंकड़ा
UP Loudspeaker Row: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह तक 64289 अवैध लाउडस्पीकर ( Loudspeaker) हटाए जा चुके हैं. बरेली जोन में सबसे ज्यादा 17287 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं.

UP Loudspeakers Removed From Religious Places: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर को हटाने का काम जारी है. प्रदेश भर में शनिवार सुबह तक 64289 अवैध लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. वहीं प्रशासन की ओर से 57433 लाउडस्पीकरों की आवाज तय मानक के मुताबिक कराई गई है. बरेली जोन में सबसे अधिक लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. यहां प्रशासन ने 17287 लाउडस्पीकरों को हटा दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय मानक से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाने के आदेश दिए हैं.
यूपी में लाउडस्पीकर हटाने का अभियान जारी
उत्तर प्रदेश के सभी जोन में लाउडस्पीकर को हटाने के लिए अभियान जारी है. प्रदेश भर में आज सुबह तक 64289 अवैध लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. बरेली जोन में सबसे ज्यादा 17287 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. वही मेरठ जोन में 11787 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. जबकि लखनऊ जोन में 10623 लाउडस्पीकर हटे हैं. इसके अलावा गोरखपुर जोन से 7725 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. वहीं, 6841 लाउडस्पीकर वाराणसी जोन में हटाए गए. इसके अलावा कानपुर जोन में भी लाउडस्पीकर हटाने का अभियान जारी है. इस जोन में 1822 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.
किस जोन में हटे कितने लाउडस्पीकर?
बरेली जोन - 17287 लाउडस्पीकर हटाए गए
मेरठ जोन - 11787 लाउडस्पीकर हटाए गए
लखनऊ जोन - 10623 लाउडस्पीकर हटाए गए
गोरखपुर जोन - 7725 लाउडस्पीकर हटाए गए
वाराणसी जोन - 6841 लाउडस्पीकर हटाए गए
कानपुर जोन - 1822 लाउडस्पीकर हटाए गए
लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं- हाईकोर्ट
देशभर में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर और साउंड एम्पलीफायरों के इस्तेमाल पर चल रहे विवाद के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मस्जिद के परिसर से अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अजान के लिए मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Drugs: दुबई से पेट में 10 लाख के ड्रग्स छिपाकर मुंबई लाई महिला, DRI ने एयरपोर्ट पर ऐसे दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
