Sanjay Raut on Loudspekar Row: लाउडस्पीकर के मुद्दे को एक 'बंद अध्याय' करार देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि BJP को इस विषय के बजाय बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बारे में बात करनी चाहिए, क्योंकि लोग इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.


राउत ने कहा, 'प्रधानमंत्री (Narendra Modi), वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) और BJP के शीर्ष नेता महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करते. उनके मुद्दे अलग हैं. वे केवल इस पर बात करते हैं कि पंजाब और महाराष्ट्र (Punjab and Maharashtra Police) की पुलिस क्या कर रही है.'


 Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन भी रोका गया सर्वे का काम, हिंदू पक्ष का दावा - टीम को नहीं जाने दिया गया अंदर


उन्होंने दावा किया कि लाउडस्पीकर का मुद्दा एक बंद अध्याय है क्योंकि इसके आधार पर हिंदू-मुस्लिम विभाजन के प्रयास विफल हो गए हैं. शिवसेना सांसद ने कहा कि जहां तक ​​सवाल लाउडस्पीकर के मुद्दे का है तो इससे सबसे बड़ा झटका हिंदू समुदाय को लगा है.


राउत ने आरोप लगाया, 'मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित करने की मांग उठाकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव भड़काने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग समझदार हैं. लाउडस्पीकर के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को लागू किया जा रहा है. लाउडस्पीकर पर एक राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए.' शिवसेना नेता ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जूझ रही है लेकिन भाजपा का कोई नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir के कई नेताओं ने थामा 'AAP' का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला