UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' का नाम दिया गया है. इसके लिए बीजेपी ने 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ के नाम से अभियान चलाकर लोगों से सुझाव मांगे थे. 


बीजेपी के संकल्प पत्र के खास बिंदु



  • किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा

  • गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान

  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ्त सिलिंडर

  • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा

  • निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 की पेंशन

  • प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था

  • हर मंडल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय

  • हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे.

  • एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे.

  • लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान.

  • माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे.


भाजपा के संकल्प बिंदु निभ्नलिखित हैं. 


 समृद्ध कृषि 



  • 25,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने की बात कही गई है. 

  • 1,000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर आलू टमाटर एवं प्याज जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने का काम किया जायेगा.

  • 5,000 करोड़ की लागत के साथ गत्रा मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण करेंगे.  

  • अगले 5 वर्षों में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं एवं धान की खरीद को और मजबूत करेंगे. गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान दिये जाने का प्रयास.

  • अगले 5 वर्षों में ₹1,000 करोड़ की लागत द्वारा प्रदेश को नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाए जाने का वादा.

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप प्रदान किये जायेंगे.

  • हम 4,000 नए फसल-विशिष्ट एफ.पी.ओ. (FPO) स्थापित करके प्रत्येक एफ.पी.ओ. को ₹ 18 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.

  • प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित करेंगे. हम 

  • प्रदेश में निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत मछुआरों को ₹1 लाख तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जायेगी.   


सशक्त नारी 



  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को ₹15 हजार से बढ़ाकर ₹25 हजार तक करेंगे.

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु ₹1 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर 2 मुफ्त एल.पी.जी. सिलेंडर प्रदान  किये जायेंगे. 

  • 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जायेगी. 

  • 1,000 करोड़ की लागत के साथ मिशन पिंक टॉयलेट शुरूकिया जायेगा. सभी सार्वजनिक स्थलों में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण एवं रखरखाव सुनिश्चित किया जायेगा.

  • विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर ₹1,500 प्रतिमाह करेंगे.

  • 3 नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

  • 5,000 करोड़ की लागत के साथ अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह (SHG) मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला स्वयं सहायता समूह बनाई जाएंगी.

  • स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली लगभग 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एस. एच.जी. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹1 लाख तक का ऋण न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराएंगे.

  • लोक सेवा आयोग (UPPSC) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या  दोगुनी करेंगे.

  • कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरण. 

  • 500 करोड़ की लागत के साथ स्टेट टैलेंट सर्च एंड डेवलपमेंट स्कीम शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत चुनी गई महिला एथलीटों को ₹5 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.


सुगम शिक्षा 



  • ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के अनुकूल फर्नीचर जैसे टेबल, बैंच आदि उपलब्ध कराएंगे तथा उन्हें स्मार्ट विद्यालयों के रूप में विकसित करेंगे.

  • माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 30,000 माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे का नवीनी करण किया जाएगा.

  • ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्टर के साथ स्मार्ट क्लास रूम और पुस्तकालय का निर्माण करेंगे.  कंप्यूटर   साइंस लैब एवं आर्ट रूम का निर्माण करेंगे और वाई-फाई की भी व्यवस्था करेंगे.

  • प्रत्येक महाविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था .

  • वैज्ञानिक एवं तकनीकी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित   

  • हम ₹2,500 करोड़ की लागत के साथ विश्वकर्मा तकनीकी उन्नयन कार्यक्रम शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत युवाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए एक ब्लॉक में एक आई.टी.आई. की स्थापना करेंगे.

  • सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथाओं को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे.


सक्षम युवा



  • पिछले 5 वर्षों में 3 करोड़ से अधिक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए गये हैं. 

  • अगले 5 वर्षों में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेंगे.

  • प्रदेश सरकार की सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेंगे.

  • मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जायेगा. 

  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम एवं खेल मैदान स्थापित करेंगे.

  • हर ब्लॉक में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे, साथ ही प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी की स्थापना करेंगे.

  • खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे.

  • स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिक्षकों की भर्ती समयबद्ध तरीके से पूर्ण करेंगे.


स्वस्थ प्रदेश



  • चिकित्सा सुविधाओं से युक्त सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लक्ष्य को पूरा करेंगे.

  • 10,000 करोड़ की लागत के साथ महर्षि सुश्रुत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत प्रदेश में हर स्तर पर सुचारु स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण

  • मिशन जीरो की शुरुआत करेंगे, जिसके अंतर्गत डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों को ठीक करने का प्रयास 

  • एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करेंगे. 

  • प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र स्थापित कर किडनी रोगियों को लाभ पहुंचाएंगे.

  • प्रदेश में एम.बी.बी.एस. जैसे मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए सीटों की संख्या को दोगुना करेंगे.

  • 6,000 डॉक्टरों एवं 10,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति शीघ्र करेंगे.

  • हम प्रदेश में जन औषधि केंद्र के नेटवर्क का विस्तार कर सभी नागरिकों को कम कीमत में ज़रूरी दवाइयां उपलब्ध कराएंगे.

  • 2025 तक उत्तर प्रदेश को टी-बी मुक्त बनाएंगे.


हिजाब पर मचे बवाल के बीच कर्नाटक हाई कोर्ट की दो टूक, कहा- संविधान हमारे लिए भगवद्गीता, उसी के मुताबिक चलेंगे


'अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi