मुंबई: महाराष्ट्र के 18वें सीएम के तौर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ली. इस दौरान उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के ठीक बगल में बैठे थे. ऐसे में हम आपको आज उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि उद्धव ठाकरे को राजनीति में प्रवेश कराने के लिए रश्मि ठाकरे ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया.
उद्धव ठाकरे के साथ रश्मि ठाकरे भी कभी कभार सार्वजनिक मंच पर नजर आती हैं. रश्मि ठाकरे अपनी निजी लाइफ में बेहद कम बोलती हैं और अधिकतर समय अपने काम में व्यस्त रहती हैं. लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी होगी.
महाराष्ट्र में आज से ठाकरे सरकार का राज, राजनीति के गेमचेंजर उद्धव ठाकरे की पूरी कहानी
दरअसल, यह बात काफी कम लोगों को ही पता है कि उद्धव ठाकरे और रश्मि देसाई की मुलाकात कैसे हुई और फिर बात देखते-देखते शादी तक कैसे पहुंच गई. थाने के डोंबिवली में जन्मीं रश्मि ठाकरे ने अपना ग्रेजुएशन वाजे-केलकर कॉलेज से किया है. उनके पिता माधव पटनकर बिजनेसमैन हैं.
महाराष्ट्र के 18वें CM बने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, देखें- शपथ ग्रहण समारोह की खास तस्वीरें
तब उद्धव ठाकरे फोटोग्राफी किया करते थे. एक विज्ञापन एजेंसी में काम भी शुरू कर दिया था. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई. जिसके बाद दोनों की शादी 1989 में हुई. अब दोनों के दो बेटे हैं. आदित्य और तेजस ठाकरे.