एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'भगवान का भक्त था लवलेश...', अतीक-अशरफ के हत्यारे की मां हुई भावुक, कहा- पता नहीं कैसे ये सब कर दिया
Shooter Lovelesh Tiwari Mother: अतीक अहमद और अशरफ पर फायरिंग करने वाले शूटर लवलेश तिवारी की मां ने बताया कि वो भगवान का भक्त था.
Shooter Lovelesh Tiwari: प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) को पुलिस सुरक्षा के घेर में घुसकर तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग अतीक और अशरफ पर की. इन हमलावरों में से एक शूटर का नाम लवलेश तिवारी है जो बांदा का रहने वाला है.
लवलेश की मां ने मीडिया से बात कर रोत-बिलखते हुए कहा, "मेरे बेटा भगवान का भक्त था... मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उसने ये क्या कर दिया. लवलेश की मां आशा देवी ने बताया कि, वो भगवान में इस कदर भरोसा-विश्वास रखता था कि बिना पूजा-पाठ के खाना तक नहीं खाता था." उन्होने बताया, "मैंने जब ये खबर देखी तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ कर सकता है."
कैसी संगत में फंस गया कि...
लवलेश की मां बोलीं, "मेरा बेटा लवलेश लोगों की मदद करने वालों में से है. पूजा-पाठ में रूची रखता है. यही नहीं भगवान के भजन और कीर्तन जैसे कार्यक्रमों में भी भाग लेता रहा है." उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता उसके दिमाग में ये सब करने का विचार कहां से और कैसे आया. कैसी संगत में वो फंस गया कि उसने ये सब कर दिया."
#WATCH | Banda, UP: "Pata nahi uske naseeb mein kya likha tha" says Asha, mother of accused Lovelesh Tiwari, one of the shooters who killed Atiq Ahmed and Ashraf yesterday in Prayagraj pic.twitter.com/QUsuJWzCVe
— ANI (@ANI) April 16, 2023
बजरंग दल से जुड़ा था लवलेश- मां
आशा देवी ने लवलेश के बारे में और बताते हुए कहा कि कई सालों पहले वो बजरंग दल से भी जुड़ा था. इसके अलावा, लवलेश के छोटे भाई ने बताया कि उसे भाई के किसी भी यार-दोस्त की जानकारी नहीं है. वो कब घर आता है... कब जाता है किसी को पता नहीं रहता था. छोटे भाई ने बताया, हमें इस बात की भी जानकारी नहीं कि वो काम क्या करता है.
यह भी पढ़ें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement