नई दिल्लीः देश में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस में कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बुधवार को देश में कुल एक्टिव केस घटकर 4.28 लाख रह गये हैं, जो 132 दिनों के बाद सबसे कम हैं.
मंत्रालय के अनुसार, रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या 50,000 से नीचे बनी हुई है और कोविड-19 के दस लाख टेस्ट रोज किए जा रहे हैं. देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस घटकर 4,28,644 रह गए हैं.
कुल मामलों के सिर्फ 4.51 प्रतिशत एक्टिव केस
मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव केस की संख्या में निरंतर कमी आ रही है. वर्तमान में एक्टिव केस देश के कुल कोविड-19 मामलों का सिर्फ 4.51 प्रतिशत हैं.
केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड -19 के 36,604 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कुल मामले 94,99,414 तक पहुंच गए. इनमें 4,28,644 एक्टिव केस और 89,32,647 रिकवरी केस शामिल हैं. वहीं, 501 और मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,38,122 हो गया.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,600 नए मामले आए, 5,027 केस रिकवर हुए और कोरोना से 111 मौतें हुईं.
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,440 नए मामले आए, 983 केस रिकवर हुए और कोरोना से 16 मौतें हुईं. आंध्र प्रदेश 663 नए मामले, 1,159 केस रिकवर हुए और कोविड -19 की 7 मौतें हुईं. तमिलनाडु में 1,428 नए मामले आए और 1,398 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि कोविड--19 से 11 मौतें हुई हैं.
केरल सरकार के अनुसार, "केरल में पिछले 24 घंटों में 6,316 नए मामले और कोविड-19 की 28 मौतें हुई हैं. राज्य में 61,455 एक्टिव केस हैं" वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 3,944 नए मामले, सामने आए, 5,329 मरीज रिकवर हुए और 82 लोगों की मौतें हुई है.
तीन दिन से रोजाना लगभग 30 हजार नए केस
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, "पिछले तीन दिनों से देश के कोविड-19 के रोजाना नए मामले लगभग 30,000 रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 36,604 नए केस सामने आए हैं" रिपोर्ट में कहा गया है पिछले 24 घंटों में 43,062 लोग रिकवर और डिस्चार्ज हुए हैं. पांच दिनों से रिकवर होने वाले केस की संख्या रोजाना के नए मामलों ज्यादा है. रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. देश में रिकवरी रेट 94.03 प्रतिशत पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-
किसान आंदोलनों के बीच पंजाब के CM अमरिंदर सिंह कल अमित शाह से मुलाकात करेंगे