Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के नए मामलों का सबसे कम आंकड़ा, संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया है और संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.
दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है. कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया है और संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं.
साल 2021 में एक दिन में कोरोना के नए मामलों का ये सबसे कम आंकड़ा है. इसके बाद कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14,32,381 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,925 पर पहुंच गया है.
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.16 फीसदी पर पहुंची
साथ ही, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.16 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कि अब तक की न्यूनतम दर है. कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.12 फीसदी हो गई है. 21 फरवरी को भी रिकवरी दर 98.12 फीसदी दर्ज की गई थी. कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या दो हजार से नीचे पहुंच गई है.
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की मौजूदा संख्या 1996 हो गई है जो कि 10 मार्च के बाद सक्रिय मरीज़ों की सबसे कम संख्या है. 10 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 थी. सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर 0.13 फीसदी हो गई है.
बीते 24 घंटे में 173 मरीज हुए ठीक
बीते 24 घंटे में कोरोना से 173 मरीज रिकवर हुए हैं. कोरोना से रिकवर होने वाले कुल मरीज़ों का आंकड़ा 14,05,460 पर पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 563 मरीज हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 57,128 टेस्ट किए गए जिनमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 45,468 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 11,660 है. कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,08,31,799 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 4,597 हो गई है. कोरोना से मृत्यु दर 1.74 फीसदी है.
यह भी पढ़ें.
UP: मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व लेगा सीएम पर फैसला