नई दिल्लीः त्योहारी सीजन से पहले आपकी रसोई का बजट बढ़ाने की तैयारी हो गई है. दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. वहीं दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्टूबर में 59 रुपये महंगा हो गया है. यह बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो गई हैं.


कितनी हुई सिलेंडर की कीमतें
गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 820 से बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 499.51 रुपये से 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.


इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी करेंसी एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है. कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा. इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है.


अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी.


एक तरफ जहां पेट्रोल, डीजल के लगातार चढ़ते दाम से रोजाना ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है वहीं अब एलपीजी के दाम बढ़ने से आपके घर का बजट भी और महंगा होने जा रहा है. सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों पर हाथ खड़े कर चुकी है और कह चुकी है कि ये सब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती कीमतों की वजह से हो रहा है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के लगातार बढ़ते दाम और इसके साथ-साथ रुपये की गिरती कीमत घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने की मुख्य वजह है.


चार महीनों में सभी रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त WiFi उपलब्ध कराने की उम्मीद: रेल मंत्री


एक अक्टूबर से फ्लाइट का टिकट वापस करना हो सकता है महंगा, जानें क्या है वजह