LPG Cylinder Price: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की जा रही है. वहीं, विपक्ष ने सिलेंडर की कीमतों में कमी करने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है. उसका कहना है कि ऐसा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है. 


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज महिला दिवस के मौके पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, खासतौर से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा.' दूसरी ओर जैसे ही कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है, वैसे ही विपक्ष ने इसकी टाइमिंग को लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया. आइए जानते हैं कि विपक्ष नेताओं ने क्या-क्या कहा है. 


'9 साल से सरकार में हैं, कीमत घटाने को पहले क्यों नहीं सोचा?' 


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने सिलेंडर की कीमतों में हुई कम को एक और जुमला बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. आप सिर्फ इसकी टाइमिंग को देखिए. ये (केंद्र सरकार) लोग पिछले 9 सालों से सत्ता में हैं. इन्होंने इस बारे में पहले क्यों नहीं सोचा?' सुले ने कहा, 'जैसे ही इलेक्शन नजदीक आया, मेरा मतलब है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान संभवतः अगले 5 या 6 दिनों में कर दिया जाएगा, तभी ऐसा किया गया.'






एनसीपी सांसद ने कहा, 'ये एक और जुमला है. अगर सरकार को सच में वित्तीय बोझ को कम करना था, तो कीमतों को आधा किया जाना चाहिए था. हमारी सरकार में सिलेंडर की कीमतें 430 रुपये थीं. आखिर इन्होंने उस कीमत को क्यों नहीं मैच कर दिया?'


बीजेपी का धोखा देख रहे महादेव: समाजवादी पार्टी


समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने भी सिलेंडर की कीमत में की गई कमी को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा, 'महादेव देख रहे हैं कि लोगों को (बीजेपी सरकार द्वारा) कैसे धोखा दिया जा रहा है. सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी को न केवल गांवों के 'प्रायोजित हिस्से' का दौरा करना चाहिए, बल्कि वास्तव में जाकर देखना चाहिए कि 'उज्जवला योजना' कैसे एक धोखा है.'


उन्होंने कहा, 'महिलाएं आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं और हमारे समाज में भी उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. इसलिए जब तक आप उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत नहीं बनाएंगे, तब तक समाज का विकास नहीं होगा.'


यह भी पढ़ें: महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, LPG की कीमत में 100 रुपए की छूट का किया ऐलान