सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को एक बार फिर झटका दिया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, 4 फरवरी को 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर पर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली और मुंबई में अब यह एलपीजी सिलेंडर 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में अब यह सिलेंडर 720.50 रुपये से बढ़कर 745.50 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि दिसंबर 15 2020 को भी एलपीजी गैस की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इससे पहले तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19किलो) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए थे. जिस दिन कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे उस दिन घरेलू सिलेंडरों के दाम में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.


साल 2021 के एक पहले दिन यानी 1 जनवरी को भी गैस की नई रेट फिक्स की गई थी. इसके तहत दिल्ली में 14.2 किलो का गैस सिलेंडर 694 रुपये, कोलकाता में 720. 50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये हो गई थी. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों की वजह से लोगों पर महंगाई का भारी असर देखने को मिल रहा है. बताता दें कि इससे पहले 15 दिसंबर 2020 को भी 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था.


पांच महीने तक नहीं बढ़े थे दाम 


साल 2020 के जुलाई महीने से दिसंबर के मध्य तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया था. पहले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जुलाई से 594 रुपये प्रति सिलेंडर पर बरकरार थी. यह दर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के समान थी. पांच महीने तक 594 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमत रहने के बाद महज 15 दिनों में ही इसकी कीमत 694 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई. रसोई गैस की कीमत की समीक्षा हर 15 दिन में की जाती है.


इस तरह करें एलपीजी गैस की बुकिंग 


अब एलपीजी सिलिंडर को रीफिल या बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर किया जा सकता है. तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी ग्राहकों को सिलिंडर भराने के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा शुरू कर दी है. अब देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल कर सिलेंडर रीफिल करा सकते हैं. गैस रीफिल करने के लिए कस्टमर फोन नंबर 8454 955 555 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें :-


National Pension System: अगर बुढ़ापे में आराम की जिंदगी चाहते हैं तो खोलें परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट


भारतीय बाजार में इन इलेक्ट्रिक कारों का है जलवा, ये हैं टॉप 5 मॉडल्स