नई दिल्ली: साल के पहले दिन घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. महानगरों में 14.2 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 22 रुपये तक महंगा हो गया है. सितंबर 2019 में दिल्ली में इंडेन का सिलेंडर 590 का था, अक्तूबर में 605 का था, नवंबर में 681 का था, दिसंबर में 695 का था और अब 714 रुपये का हो गया है.


कोलकाता में सितंबर में इंडेन का 14 किलो वाला सिलेंडर 616 रुपये का था, अक्तूबर में 630 का था, सितंबर में 706 का था, दिसंबर में 725 का था और अब 747 रुपये का है.


16 को नहीं 20 को परीक्षा पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी, त्यौहारों के कारण बढ़ाई तारीख


मुंबई में 14 किलो वाला इंडेन सिलेंडर अब 684 रुपये का है. जबकि सितंबर 2019 में 562 का था, अक्तूबर में 574 का था, नवंबर में 651 का था और दिसंबर में 665 का था.


सैमसंग गैलेक्सी नोट-10 लाइट की तस्वीरें आईं सामने, थ्री कैमरा सेटअप है दमदार


चेन्नई में अब सिलेंडर की कीमत 734 रुपये हो गई है. जबकि सितंबर 2019 में 606 रुपये का था, अक्तूबर में 620 रुपये का था, नवंबर में 696 रुपये का था और दिसंबर में 714 रुपये का था.


19 किलो वाला भी हुआ महंगा


19 किलो वाले इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है वहीं कोलकाता में 1308 रुपये हो गई है. मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत हो गई है. दिसंबर 2019 में दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1211 थी, कोलकाता में 1275 थी, मुंबई में 1160 थी और चेन्नई में 1333 रुपये थी.


एटीएफ की कीमत भी बढ़ी


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में भी 2.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है. इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली वृद्धि की गई थी. इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा.